IPL 2020: इस बार कितनी मजबूत है दिल्ली कैपिटल्स? जानिए पूरा विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चहेती टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स (DC) अब तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। इस सीजन एक बार फिर वे पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। युवा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में DC ने पिछले दो सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। आइए एक नजर डालते हैं DC की पूरी टीम पर और जानते हैं क्या है उनकी मजबूती और कमजोरी।
IPL 2020 के लिए दिल्ली की पूरी टीम
दिल्ली का पूरा स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अजिंक्या रहाणे, शिखर धवन, डेनिएल सैम्स, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, आवेश खान, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा, कीमो पॉल, मोहित शर्मा, ललित यादव, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, ऋषभ पंत, एलेक्स केरी, शिमरॉन हेटमायर और तुषार देशपांडे।
टीम में है विदेशी बल्लेबाजों की कमी
दिल्ली के पास विदेशी बल्लेबाजों की बात करें तो केवल शिमरॉन हेटमायर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ही मौजूद हैं। हेटमायर का पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था और इस सीजन भारी कीमत का दबाव उनके ऊपर जरूर रहेगा। शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और अजिंक्या रहाणे के रूप में दिल्ली की भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत है। हालांकि, विदेशी बल्लेबाजों की कमी उन्हें परेशान कर सकती है।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट है काफी तगड़ी
दिल्ली ने इस सीजन पांच ऑलराउंडर अपने साथ जोड़े हैं और सभी में मैच पलटने का दम है। मार्कस स्टोइनिस के पास IPL में खेलने का अनुभव है और वह लिमिटेड ओवर्स में काफी प्रभावी रहे हैं। अक्षर पटेल ने IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके अलावा कीमो पॉल भी छोटे फॉर्मेट में सफल रहे हैं। पहली बार लीग का हिस्सा बन रहे डेनिएल सैम्स और ललित यादव भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
बेहद मजबूत है इस बार दिल्ली की गेंदबाजी
दिल्ली के पास अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन और संदीप लमिछाने के रूप में तीन क्वालिटी स्पिनर्स हैं। अक्षर पटेल भी चार ओवर फेंकने की क्षमता रखते हैं। UAE की परिस्थितियों के हिसाब से दिल्ली की स्पिन गेंदबाजी काफी मजूबत दिख रही है। कगीसो रबाडा और अनुभवी इशांत शर्मा की अगुवाई में तेज गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत दिख रहा है। मोहित शर्मा, हर्षल पटेल और आवेश खान भी अच्छे विकल्प होंगे।