IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शेड्यूल, टीम में बदलाव और अन्य महत्वपूर्ण बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से शुरू होना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। स्थगित होने से पहले IPL 2021 में RCB ने सात मैच खेले हैं और पांच में जीत दर्ज की है। फिलहाल RCB अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। RCB के शेड्यूल सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
RCB के इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में RCB से ग्लेन मैक्सवेल ने 37.16 की औसत से 223 रन बनाए। वहीं कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। कोहली ने 33.00 की औसत से 198 रन जबकि डिविलियर्स ने 207 रन बनाए थे। वहीं तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में सात मैचों में 15.11 की शानदार औसत से सर्वाधिक 17 विकेट लिए। कप्तान कोहली ने उनका इस्तेमाल डेथ ओवर्स में किया, जहां उन्होंने कामयाबी हासिल की।
RCB के इन खिलाड़ियों ने किया निराश
RCB से डैन क्रिश्चियन ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने तीन मैचों में कोई विकेट हासिल नहीं किया और 8 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। दूसरी तरफ उन्होंने बल्ले से भी निराश किया। वहीं युजवेंद्र चहल भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। चहल ने सात मैचों में 47.50 की खराब औसत से चार विकेट लिए। इस बीच उनका इकॉनमी रेट भी आठ से ऊपर (8.26) रहा।
IPL 2021 के लिए RCB के मैचों की तारीख
20 सितंबर: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे 24 सितंबर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7:30 बजे 26 सितंबर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे 29 सितंबर: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे 3 अक्टूबर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स, दोपहर 3:30 बजे 6 अक्टूबर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे 8 अक्टूबर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे
दूसरे हाफ के लिए टीम में हुए हैं पांच बदलाव
बचे हुए सीजन के लिए RCB की टीम में अब तक पांच बदलाव हो चुके हैं। बचे सीजन से केन रिचर्डसन, एडम जैंपा, डेनिएल सैम्स और फिन ऐलन ने खुद को हटा लिया था। RCB ने जैंपा की जगह वनिंदु हसरंगा, सैम्स की जगह जॉर्ज गार्टन, रिचर्डसन की जगह दुश्मांता चमीरा और ऐलन की जगह टिम डेविड को साइन किया है। वाशिंग्टन सुंदर के चोटिल होने के कारण उनकी जगह आकाश दीप को लाया गया है।
2021 सीजन के लिए ऐसी है RCB की टीम
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वनिंदु हसरंगा, आकाश दीप, पवन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, दुश्मांता चमीरा, काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, जॉर्ज गार्टन, टिम डेविड और हर्षल पटेल।