LOADING...
IPL 2022: जानें गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
गुजरात टाइटंस

IPL 2022: जानें गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें

लेखन Neeraj Pandey
Mar 08, 2022
11:46 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेलने के लिए तैयार गुजरात टाइटंस (GT) अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ करेगी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस सीजन लीग स्टेज के 70 मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे जिसमें से 55 मैच मुंबई में होंगे। आइए जानते हैं सीजन के लिए कैसा है गुजरात का पूरा शेड्यूल

कार्यक्रम

ऐसा है गुजरात का पूरा शेड्यूल

28 मार्च: GT बनाम LSG 02 अप्रैल: GT बनाम DC 08 अप्रैल: PBKS बनाम GT 11 अप्रैल: SRH बनाम GT 14 अप्रैल: RR बनाम GT 17 अप्रैल: GT बनाम CSK 23 अप्रैल: KKR बनाम GT 27 अप्रैल: GT बनाम SRH 30 अप्रैल: GT बनाम RCB 03 मई: GT बनाम PBKS 06 मई: GT बनाम MI 10 मई: LSG बनाम GT 15 मई: CSK बनाम GT 19 मई: RCB बनाम GT

बड़े खिलाड़ी

गुजरात की टीम में शामिल हैं ये बड़े खिलाड़ी

पहली बार लीग का हिस्सा बनी गुजरात ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को नीलामी से पहले साइन किया था। नीलामी में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। इसके अलावा राहुल तेवतिया को भी नौ करोड़ रुपये में खरीदा गया है। मोहम्मद शमी को इस टीम में 6.25 करोड़ रुपये की कीमत में लाया गया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

गुजरात ने जेसन रॉय को दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि, रॉय ने हाल ही में खुद को लीग से हटा लिया था। टीम ने अब तक उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है।

टीम

ऐसी है गुजरात की टीम

हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन और प्रदीप सांगवान।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन

गुजरात के लिए वेड और गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। शंकर, मिलर और कप्तान पंड्या टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर संभाल सकते हैं। तेवतिया को निचले क्रम में ऑलराउंडर के तौर पर रखा जा सकता है।अभिनव को भी मौका मिल सकता है। फर्ग्यूसन और शमी गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। राशिद खान विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर होंगे। आरोन या दयाल में से किसी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में रखा जा सकता है।