Page Loader
WWE Money in the Bank: बेली बनीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन, जानें शो का पूरा रिजल्ट

WWE Money in the Bank: बेली बनीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन, जानें शो का पूरा रिजल्ट

लेखन Neeraj Pandey
May 20, 2019
01:55 pm

क्या है खबर?

मनी इन द बैंक पीपीवी बेहद शानदार रही जिसमें ब्रॉक लेसनर ने लैडर मुकाबले में जीत हासिल करके सबको चौंका दिया। बेली ने लैडर मुकाबला जीतने के बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। कोफी किंग्सटन और सैथ रॉलिंस ने अपने-अपने खिताब बचाए तो वहीं कुछ और भी शानदार चीजें शो पर हुईं। जानें, मनी इन द बैंक का पूरा रिजल्ट, किसे मिला कौन सा खिताब और किसने बचाए अपने खिताब।

ब्रॉक लेसनर और बेली

लेसनर बने मिस्टर तो वहीं बेली बनीं मिस मनी इन द बैंक

मेंस मनी इन द बैंक मुकाबले में फिन बैलर, ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे रैंडी ऑर्टन, बैरन कॉर्बिन, अली और एंड्राडे जैसे सुपरस्टार्स मौजूद थे। ब्रॉक लेसनर ने सभी सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ते हुए खुद को मिस्टर मनी इन द बैंक बनाया। विमेंस मनी इन द बैंक मुकाबले में कार्मेला, नेओमी, नताल्या, एंबर मून, मैंडी रोज़, डाना ब्रूक और निक्की क्रॉस जैसी सुपरस्टार्स को हराकर बेली ने मिस मनी इन द बैंक का खिताब जीता।

WWE चैंपियनशिप

कोफी किंग्सटन और सैथ रॉलिंस ने बचाया अपना टाइटल

WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन और केविन ओेवेंस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कोफी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवेंस को हराया औऱ अपना टाइटल बचाया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के सामने दिग्गज एजे स्टाइल्स थे। इन दोनों के लिए मैच को बेहतर तरीके से बनाया गया था, लेकिन रॉलिंस ने अपना टाइटल बचा लिया। मैच जीतने के बाद रॉलिंस ने स्टाइल्स से हाथ मिलाकर क्लास का परिचय दिया।

रे मिस्टेरियो

मिस्टेरियो बने यूएस चैंपियन

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ ज़ो का सामना दिग्गज रे मिस्टेरियो से था। रेसलमेनिया 35 पर ज़ो ने मिस्टेरियो को काफी जल्दी हरा दिया था। हालांकि, मनी इन द बैंक में पासा पलट गया। मिस्टेरियो ने मात्र 1 मिनट 40 सेकेंड में ज़ो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। जीत के साथ ही मिस्टेरियो WWE के ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। WWE चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिस्टेरियो को केवल यूएस चैंपियनशिप की कमी थी।

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ खूब ड्रॉमा

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच मुकाबला चल रहा था। लेसी एवांस की मदद से शार्लेट ने बैकी को हराकर खिताब जीत लिया। वह खिताब जीतने का जश्न मना पातीं इससे पहले ही बेली वहां पहुंच गईं और उन्होंने शार्लेट पर हमला बोल दिया। बेली ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करा लिया और चंद मिनटों में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप दो लोगों के पास पहुंच चुका था।