विराट कोहली वनडे में जल्द बना सकते हैं ये रिकार्ड्स, सूची में 14,000 रन भी शामिल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए। पर्थ में शतक को छोड़ दें तो पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा। ऐसे में अब वह अपना खराब फॉर्म जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे।
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दौरान वह कौन से रिकॉर्ड्स बना सकते हैं।
रन
14,000 रन पूरे कर सकते हैं कोहली
कोहली इस समय वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनके बल्ले से 58.18 की औसत से 13,906 रन निकले हैं।
94 रन बनाते ही इस दिग्गज खिलाड़ी के 14,000 रन पूरे हो जाएंगे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के बाद सिर्फ तीसरे बल्लेबाज होंगे।
तेंदुलकर के नाम 18,426 रन हैं। संगाकारा ने अपने 15 साल के वनडे करियर में 14,234 रन बनाए हैं।
जानकारी
सबसे तेज 14,000 रन
कोहली आसानी से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने अब तक 283 पारियां खेली हैं। तेंदुलकर ने अपने 14,000 रन 350 पारियों में पूरे किए थे। संगाकारा ने इसके लिए 378 पारियां ली थी।
रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड्स भी कोहली कर सकते हैं अपने नाम
कोहली अपने वनडे बल्लेबाजी औसत को 60 तक ले जा सकते हैं। कम से कम 50 मैच खेलने वाले किसी भी अन्य बल्लेबाज का औसत कोहली (58.18) से बेहतर नहीं है।
कोहली 50 ओवर के प्रारूप में 300 मैच खेलने वाले 7वें भारतीय बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें 5 और मैच खेलने होंगे।
कोहली (152) मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
2024
वनडे क्रिकेट में कैसा चल रहा कोहली का फॉर्म?
साल 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 वनडे खेले, जिसमें 2 में टीम को शिकस्त मिली और 1 वनडे टाई रहा था।
भारत ने 2024 में सिर्फ श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे खेले और तीनों में कोहली खेले थे।
उस सीरीज में कोहली ने 19.33 की औसत के साथ कुल 58 रन बनाए थे। उनके स्कोर 24, 14 और 20 रन रहे थे।
साल 2023 में कोहली ने 72.47 की औसत से 1,377 रन बनाए थे।