हॉकी वर्ल्ड कप: फ्रांस ने अर्जेंटीना को 5-3 से हराया, स्पेन हुआ वर्ल्ड कप से बाहर
क्या है खबर?
बृहस्पतिवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले गए।
भुवनेश्वर में खेेले जा रहे वर्ल्ड कप के नौवें दिन के पहले मुकाबले में स्पेन ने न्यूजीलैंड के साथ 2-2 का ड्रॉ खेला, जिससे पूल A में सबसे नीचे रहने वाली स्पेन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
फ्रांस ने अर्जेंटीना को 5-3 से करारी हार देते हुए सबको चौंका दिया।
स्पेन के लिए जोसेप रोमयु और फ्रांस के लिए ह्यूगो जेनेस्टेट ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।
न्यूजीलैंड बनाम स्पेन
न्यूजीलैंड ने की स्पेन के खिलाफ शानदार वापसी
बृहस्पतिवार की शाम को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्पेन को 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया।
पहले दो क्वार्टर में 1-1 गोल करके स्पेन ने 2-0 की बढ़त ले रखी थी। स्पेन के लिए नौेवें मिनट में ही बेल्ट्रन अल्बर्ट ने पहला गोल दागा।
लेकिन चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने दो गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया।
फिलिप्स हेडन ने 50वें मिनट में न्यूजीलैंड को पहला गोल दिलाया और 56वें मिनट में रसेल केन ने दूसरा गोल दागा।
फ्रांस बनाम अर्जेंटीना
फ्रांस ने अर्जेंटीना को चौंकाया
हॉकी वर्ल्ड कप में खेल रही सबसे निचली रैंकिंग वाली फ्रांस ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 5-3 से करारी मात दी।
दूसरे क्वार्टर में 12 मिनट के भीतर ही फ्रांस ने चार गोल दागकर अर्जेंटीना को बैकफुट पर धकेल दिया।
फ्रांस के जवाब में अर्जेंटीना दूसरे क्वार्टर में केवल एक गोल दाग सका।
तीसरे क्वार्टर में भी अर्जेंटीना ने एक गोल दागा।
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागा और फ्रांस ने मैच अपने नाम कर लिया।
ट्विटर पोस्ट
अर्जेंटीना को हराने के बाद जश्न मनाती फ्रांस की टीम
World cup 🏑
— FFH (@FF_Hockey) December 6, 2018
Les Bleus 🇫🇷 fêtent leur victoire face à l'Argentine 🇦🇷 (5-3) dans le bus 🏆
📺 (Re)vivez la très belle prestation des Tricolores ce soir sur @lachainelequipe
⏰ 20h45 en Prime Time 🔜#AllezLesBleus #HWC2018 #Victoire pic.twitter.com/HRj7EdOOyk
पूल A
हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी स्पेन
बीती शाम को पूल A के फाइनल राउंड मैचों की शुरूआत के समय अर्जेंटीना पूल A में टॉप पर था।
दिन के दोनों मुकाबलों के समाप्त होने के बाद पूल में सबसे नीचे काबिज स्पेन को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।
स्पेन ने तीन मुकाबलों में से दो ड्रॉ खेले और एक में उन्हें हार मिली।
फिलहाल अर्जेंटीना पहले और फ्रांस दूसरे स्थान पर बना हुआ है। न्यूजीलैंड ने तीसरे स्थान पर रहकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है।
हॉकी वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए भिड़ेंगी पूल B की टीमें
आज शाम 5:00 बजे डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चीन से होगा।
ऑस्ट्रेलिया पहले ही पूल B विजेता बन चुकी है तो वहीं चीन ने अपने दोनों मुकाबले ड्रॉ खेले हैं।
दिन के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच ड्रॉ खेला है और 1-1 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
चीन फिलहाल दूसरे स्थान पर तो वहीं आयरलैंड तीसरे और इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है।
पाकिस्तान हॉकी टीम
पाकिस्तान का एक खिलाड़ी सस्पेंड तो दूसरा चोट के कारण बाहर
पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ी अहमद बट को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने एक मैच के लिए निलंबित किया है।
बट को मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी फैजल सारी के साथ जानबूझकर और गलत तरीके फिजिकल कॉन्टैक्ट करने का दोषी पाया गया।
पूल D में नीदरलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से बट बाहर होेंगे।
दूसरी ओर टीम के कप्तान मुहम्मद रिज़वान सीनियर उंगली में फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।