Page Loader
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरु होने से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव हुए केन विलियमसन
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए विलियमसन (तस्वीर: ट्विटर/Blackcaps)

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरु होने से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव हुए केन विलियमसन

लेखन Neeraj Pandey
Jun 10, 2022
09:04 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (10 जून) से शुरु होगा। इस मैच की शुरुआत से पहले ही न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विलियमसन को दूसरा टेस्ट शुरु होने की पूर्वसंध्या पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। विलियमसन की गैरमौजूदगी में अब टॉम लाथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे।

टेस्ट

रैपिड एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव मिले विलियमसन

मैच शुरु होने से एक दिन पहले विलियमसन को थोड़ी परेशानी हुई थी और इसके बाद उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया था। इस टेस्ट में विलियमसन को पॉजिटिव पाया गया है और अब वह पांच दिन के आइसोलेशन में रहेंगे। कीवी टीम के अन्य सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं और वे दौर पर लागू किए गए स्वास्थ्य प्रोग्राम को फॉलो करना जारी रखेंगे। जरूरत पड़ने पर उनके और टेस्ट कराए जाएंगे।

विकल्प

विलियमसन की जगह रदरफोर्ड को किया गया टीम में शामिल

कीवी हेडकोच गैरी स्टीड ने कंफर्म किया है कि विलियमसन की जगह हामिश रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया, "इतने महत्वपूर्ण मुकाबले की पूर्वसंध्या पर इस तरह से बाहर होना केन के लिए शर्मनाक है। हम सभी को उनके लिए बुरा लग रहा है। दौरे की शुरुआत में हामिश टेस्ट टीम के साथ ही थे और फिलहाल वह विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं।"

वापसी

अच्छी नहीं रही विलियमसन के लिए टेस्ट टीम में वापसी

विलियमसन ने नवंबर 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद छह महीने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी। हालांकि, उनके लिए टेस्ट टीम में वापसी अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्हें डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने अपना शिकार बनाया था। विलियमसन ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे।

दूसरा टेस्ट

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड

लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट में कीवी टीम द्वारा मिले 277 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने चौथे दिन के पहले सेशन में जो रूट (115*) की बदौलत हासिल कर लिया। अब दूसरा टेस्ट 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है, जिसे जीतकर इंग्लिश टीम सीरीज जीतना चाहेगी।