दुनिया के ये बेहतरीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400* रनों का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में हर बल्लेबाज लंबी पारी खेलना चाहता है और वह अपने करियर में एक ऐसी पारी खेलना चाहता है जिसे हमेशा याद रखा जाए। दोहरे शतक तक तो बात ठीक है, लेकिन बेहद कम बल्लेबाज ही तिहरे शतक तक पहुंच पाते हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन चार बल्लेबाजों पर जो लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
काफी करीब पहुंच गए थे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने छोटे फॉर्मेट में खुद को साबित करने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी धाक जमाई है। हाल ही में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी और यदि पारी घोषित नहीं हुई होती तो शायद वह लारा के रिकॉर्ड को तोड़ देते। 81 टेस्ट में 6,947 रन बना चुके वॉर्नर का करियर स्ट्राइक रेट 70 से ज़्यादा का है। शायद, वार्नर एक पारी में 400 रन भी बना दें।
बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं रोहित
भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा को बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में अपना डेब्यू दोनों पारियों में शतक लगाकर किया था। उसी सीरीज़ में रोहित ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी लगाया था। 59 की करियर स्ट्राइक रेट रखने वाले रोहित ने ओपनर के तौर पर 76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
भारतीय कप्तान कर सकते हैं धमाल
भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में पारी को संवारना जानते हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम सात दोहरे शतक दर्ज हैं और गौर करने वाली बात है कि सभी दोहरे शतक पिछले पांच सालों के अंदर आए हैं। हाल ही में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी करियर बेस्ट 254* रनों की पारी खेली थी। 60 के करीब का स्ट्राइक रेट रखने वाले कोहली के पास एक पारी मेें 400 रन बनाने का दम है।
इंग्लिश टीम के कप्तान के पास भी है काफी दम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम केे कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक हैं। रूट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक लगाए हैैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 254 का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में रूट का स्ट्राइक रेट 55 के करीब का है और वह अब तक 7,000 से ज़्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं। रूट से लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद की जा सकती है।