WWE द्वारा इस्तेमाल किए गए सबसे खराब पब्लिसिटी स्टंट
यह तो सभी को पता है कि WWE विश्व का सबसे मशहूर रेसलिंग प्रमोशन है। हालांकि WWE ने अपने शो को प्रमोट करने के लिए कुछ ऐसे पब्लिसिटी स्टंट किए हैं जो बेहद खराब थे। विन्स मैकमैहन लाभ हासिल करने के लिए मौत, व्यक्तिगत त्रासदी, वैश्विक संकट या कभी-कभी अपने परिवार का इस्तेमाल करने में तनिक भी नहीं सोचते हैं। आइए जानें WWE द्वारा प्रयोग किए गए अब तक के सबसे खराब पब्लिसिटी स्टंट के बारे में।
डोनाल्ड ट्रंप बनाम रोज़ी ओ डोनेल मैच
डोनाल्ड ट्रंप और रोज़ी ओ डोनेल के बीच रिश्ते का इतिहास बेहद खराब रहा है और WWE ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की जो कि बेहद शर्मनाक था। WWE और ट्रंप के शो के दौरान उसी चैनल पर रोज़ी को भी दिखाया जा रहा था। इसके अलावा WWE ने ट्रंप और रोज़ी के नकली अवतारों को लाकर उन्हें एक मजाकिया मैच में भी शामिल किया। WWE ने रोज़ी के नकली अवतार को समलैंगिक के रूप में भी पेश किया।
विंस मैकमैहन ने उड़ाई अपनी मौत की झूठी खबर
विंस मैकमैहन इसीलिए मशहूर हैं, क्योंकि जो पब्लिसिटी स्टंट वो कर सकते हैं वैसा करने वाला कोई दूसरा नहीं है। अपने टैलेंट का इस्तेमाल मैकमैहन ने 2007 में किया, जब उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर फैला दी। WWE ने घोषणा की कि मैकमैहन की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। उनके सम्मान में WWE ने एक स्मारक सेवा आयोजित की लेकिन कुछ ही दिनों बाद क्रिस बेनोइट की मृत्यु ने वास्तव में त्रासदी ला दी।
सबसे खराब स्टंट था मिलियन डॉलर मानिया
'द मिलियन डॉलर मानिया' भी एक स्टंट था, जिसमें मैकमैहन ने दर्शकों को पैसा देकर लुभाया था। जिससे कि वो अपनी रेटिंग सुधार सकें। रॉ के एपिसोड्स के दौरान मैकमैहन ने दर्शकों को बुलाकर उनसे 'गुप्त पासवर्ड' के बारे में पूछा, लेकिन किसी के पास उनके सवाल का कोई जवाब नहीं था। यह खुलासा किया गया था कि मैकमैहन ने इस स्टंट को फर्जी दुर्घटना में इस्तेमाल किया था जिसके मुताबिक एक सेगमेंट के दौरान ढांचा उनके ऊपर गिर जाता।
पिलमैन की पत्नी का अजीबो-गरीब इंटरव्यू
ब्रायन पिलमैन की मौत के बाद WWE ने रॉ के एक एपिसोड के दौरान उनकी विधवा पत्नी का इंटरव्यू लेने का फैसला किया। शोक में डूबी महिला बिल्कुल उजड़ी हुई लग रही थीं और उनसे बोला भी नहीं जा रहा था, लेकिन फिर भी WWE ने इंटरव्यू जारी रखने का निर्णय लिया, क्योंकि उन्हें तो रेटिंग हासिल करनी थी। सहानुभूति का न होना और ज्यादा पैसे कमाने की लालच ने WWE के इस पार्ट को काफी शर्मनाक बना दिया।