मेंटल हेल्थ पर बोले प्रवीण कुमार, कहा- परेशान होकर करने वाला था सुसाइड
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में बात करते हुए 2014 इंग्लैंड दौरे के दौरान करियर में अपने दौर को याद किया था।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक तौर पर फिट न होने के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया था।
अब खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने बताया कि वह खुद एक वक्त सुसाइड करने वाले थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट
आठ साल पहले प्रवीण ने खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
अंग्रज़ी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में प्रवीण कुमार ने बताया कि दो महीने पहले कड़ाके की ठंड में सुबह के वक्त जब उनका परिवार सो रहा था, तो वह रिवालवर लेकर अपनी कार से सुसाइड करने के लिए हरिद्वार हाईवे की ओर निकल गए थे।
गौरतलब है कि अपनी स्विंग के लिए मशहूर प्रवीण ने आठ साल पहले भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से ही वह काफी अकेले और खाली महसूस कर रहे थे।
सुसाइड
मैंने अपने आप से कहा, बस अब सब खत्म करते हैं- प्रवीण कुमार
प्रवीण ने बताया, "मैंने अपने आप से कहा, क्या है ये सब। बस अब सब खत्म करते हैं।"
लेकिन अचानक प्रवीण की नज़र एक फोटो पर गई, जो उन्होंने अपनी कार में लगा रखी थी। यह फोटो उनके बच्चों की थी।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने महसूस किया। मैं अपने फूल जैसे बच्चों के साथ ऐसा नहीं कर सकता हूं। और मैंने कहा भाड़ में जाए सबकुछ और मैं वापस आ गया।"
डिप्रेशन
प्रवीण ने कराया डिप्रेशन का इलाज
आगे प्रवीण उस दौरे से गुज़रे जिससे शायद ही कभी कोई स्पोर्ट्समैन गुज़रा होगा। 33 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने काफी सोच विचार करने के बाद डिप्रेशन का इलाज कराने का फैसला किया।
अपने क्रिकेटिंग करियर में 'मस्त-मौला' का टैग पाने वाले इस स्विंग के किंग ने डिप्रेशन से निजात पाने के लिए कई थेरेपी कराईं और आज प्रवीण मेडीकेशन पर हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रवीण कुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
पुराना मामला
2014 इंग्लैंड दौरे पर लगा था सब कुछ खत्म हो चुका है- कोहली
इससे पहले कोहली ने अपने 2014 इंग्लैंड दौरे को याद करते हुए कहा था, ''मुझे भी करियर में एक वक्त ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, मुझे तब लग रहा था कि सब कुछ खत्म हो चुका है। मैं क्या करूं, किससे बात करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा था।"
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसी स्थिति में आपको ब्रेक की जरूरत होती है। आपको खुद के लिए समय लेना चाहिए।''
प्रदर्शन
2014 इंग्लैंड दौरे पर एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे कोहली
2014 इंग्लैंड दौरे पर कोहली बिना किसी अर्धशतक के 10 पारियों में 13.40 की औसत से ही रन बना सके थे। इसके बाद कोहली की काफी आलोचना भी हुई थी।
इस बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, "मैं उस समय किसी से कह नहीं सका था कि मानसिक तौर पर अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और खेल से दूर जाने की ज़रूरत है। आपको पता नहीं होता कि उसे किस रूप में लिया जाएगा।"
मानसिक तनाव
मानसिक तनाव के चलते ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से लिया था ब्रेक
पिछले साल ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 के बाद क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था।
मैक्सवेल के ब्रेक लेने की खबर कंगारू टीम के फीजियोलोजिस्ट डॉक्टर ल्यॉड ने दी थी। ल्यॉड ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया था कि मानसिक स्वास्थय के चलते मैक्सवेल ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है।
हालांकि, अब मैक्सवेल ने वापसी कर ली है और वर्तमान में वह बिग बैश लीग खेल रहे हैं।
करियर
ऐसा रहा था प्रवीण कुमार का इंटरनेशनल करियर
भारत के लिए 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार ने कम समय में ही दुनियाभर में एक खास पहचान बना ली थी।
अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर प्रवीण ने भारत के लिए छह टेस्ट में 27 विकेट लिए हैं।
इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के 68 मैचों में प्रवीण के नाम 77 विकेट हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल के 10 मैचों में प्रवीण ने आठ विकेट लिए हैं।
IPL में प्रवीण के नाम 90 विकेट हैं।