WTC फाइनल: भारत की संभावनाओं पर एमएसके प्रसाद बोले- सीनियर खिलाड़ियों को बनाने होंगे रन
BCCI की सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की संभावनाओं को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है तो सीनियर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शुभमन गिल के कंधों पर अत्यधिक दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। आइए उनके बयान पर और अधिक प्रकाश डालते हैं।
रोहित की फॉर्म चिंता का कारण नहीं
प्रसाद ने कहा, "रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। आप गिल जैसे युवाओं पर इतना दबाव नहीं बना सकते। अगर सीनियर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो युवा भी उनका अनुसरण करेंगे।" प्रसाद ने IPL 2023 में रोहित की फॉर्म की चिंता को खारिज करते हुए कहा, "2019 वनडे क्रिकेट विश्व कप से पहले उनका IPL में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन उन्होंने विश्व कप में 5 शतक जड़े थे।"
कोहली को लेकर क्या बोले प्रसाद?
प्रसाद ने कोहली को लेकर कहा, "वह पिछले साल के एशिया कप के बाद से शानदार फॉर्म में है और सभी प्रारूपों में शतक बना चुके हैं। मुझे यकीन है कि वह WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" प्रसाद ने आगे कहा, "कोहली के दिमाग में यह जरूर होगा कि भारत ने वर्षों में कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है। भारतीय टीम की जीत में मदद करने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्साहित होना चाहिए।"
पुजारा का फॉर्म में होना भारत के लिए अच्छा संकेत- प्रसाद
प्रसाद ने कहा, "काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा की फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छी खबर है। वह अंग्रेजी परिस्थितियों में अभ्यास कर रहे हैं और इसे जान रहे हैं। उनकी ताकत क्रीज पर जितना संभव हो सके टिककर खेलने की है। मुझे यकीन है कि उनके रन बेकार नहीं जाएंगे।" पुजारा वर्तमान में चैंपियनशिप के डिवीजन-2 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 8 पारियों में 3 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 545 रन बनाए हैं।
रहाणे की वापसी का स्वागत
प्रसाद ने मेगा टेस्ट के लिए रहाणे की वापसी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "रहाणे विदेशी परिस्थितियों में भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। उनके पास इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा अनुभव है।" प्रसाद ने आगे कहा, "इस तरह के बड़े मैचों के लिए आपको अनुभव की आवश्यकता होती है। बात केवल रनों की नहीं है, बल्कि आप दबाव को कैसे संभालते हैं यह भी मायने रखता है।"
लगातार दूसरी बार खिताबी जीत के लिए दावेदारी पेश करेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलने मैदान में उतरेगी। पिछली बार फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने WTC के वर्तमान चरण में 10 मैच जीते और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस बीच 3 मैच ड्रॉ भी रहे। भारत ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए WTC फाइनल में प्रवेश किया।