तुर्की में आए भूकंप के बाद से लापता हुआ चेल्सी का पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी
चेल्सी के पूर्व स्ट्राइकर क्रिस्चियन अत्सू तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद से लापता हैं। घाना के अत्सू वर्तमान समय में तुर्की में क्लब फुटबॉल खेल रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि जब भूकंप आया तो वह एक बिल्डिंग में थे और अब वह बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। क्लब के दो खिलाड़ियों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन अत्सू और क्लब डॉयरेक्टर संपर्क से बाहर हैं।
ऐसा रहा है अत्सू का करियर
31 साल के अत्सू सउदी अरब में एक साल खेलने के बाद पिछले साल ही तुर्की में खेलने आए थे। इंग्लिश प्रीमियर लीग में अत्सू ने चेल्सी के साथ चार सीजन बिताए, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके। हालांकि, लोन पर उन्होंने एवर्टन के लिए पांच और न्यूकासल यूनाइटेड के लिए 32 मुकाबले खेले। घाना के लिए वह 65 मैच खेल चुके हैं। भूकंप की बात करें तो तुर्की-सीरिया में मरने वालों का आकंड़ा 4,300 पार हो गया है।