IPL 2020: अपनी टीमों को अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं ये विदेशी ऑलराउंडर्स
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी और मनोरंजक टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण 29 मार्च से शुरु हो रहा है।
इस लीग में ऑलराउंडर्स का महत्व हमेशा ज़्यादा रहा है क्योंकि वे अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।
पिछले सीजन की बात करें तो आंद्रे रसेल ने खूब आंतक मचाया था और कोलकाता नाइटराइडर्स को मैच जिताए थे।
एक नजर डालते हैं उन विदेशी ऑलराउंडर्स पर जिनके प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें।
#1
KXIP को मैक्सवेल की क्षमता पर है भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मैक्सवेल ने पिछले सीजन IPL में हिस्सा नहीं लिया था।
मैक्सवेल पहले भी KXIP के लिए खेल चुके हैं और उन्हें इस साल 10.75 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा गया है।
बिग बैश लीग में 398 रन बनाने वाले मैक्सवेल KXIP को करीबी मुकाबले जिता सकते हैं।
#2
RCB के एक्स फैक्टर हो सकते हैं मॉरिस
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है।
मॉरिस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा रहे थे।
RCB में वह गेंदबाजी में डेल स्टेन का साथ देने के अलावा निचले क्रम में तेजी से रन भी बना सकते हैं।
मॉरिस इस सीजन RCB के लिए वह एक्स फैक्टर हो सकते हैं जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है।
#3
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अहम हो सकते हैं सैम कुर्रन
पिछले सीजन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहने वाले युवा इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने पिछले सीजन हैट्रिक लेकर इतिहास बनाया था।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने उन्हें इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें 5.5 करोड़ रूपये की कीमत में खरीद लिया।
कुर्रन अपनी गेंदबाजी से चेन्नई को मजबूती देने के अलावा अपनी तेज बल्लेबाजी से भी उन्हें लाभ पहुंचाएंगे।
#4
राजस्थान रॉयल्स को जरूरी बूस्ट दे सकते हैं टॉम कुर्रन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर और सैम कुर्रन के बड़े भाई टॉम कुर्रन को इस साल राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है।
टॉम अच्छी गेंदबाजी के अलावा अंतिम ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में अपने बल्ले से कुछ नजदीकी मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए वह इस सीजन प्लेइंग इलेवन के रेगुुलर सदस्य हो सकते हैं।