Page Loader
भारत बनाम अफगानिस्तान: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार एक मैच में खेले गए 2 सुपर ओवर
भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम अफगानिस्तान: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार एक मैच में खेले गए 2 सुपर ओवर

Jan 17, 2024
11:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच बुधवार को खेला गया टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नाटकीय और रोमांचक रूप से खत्म हुआ। मैच में भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत हासिल कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच का परिणाम निकालने के लिए 2 सुपर ओवर खेले गए हों। आइए इस मैच के सुपर ओवर पर नजर डालते हैं।

सुपर ओवर

ऐसे रहे सुपर ओवर

मैच में भारत द्वारा दिए गए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बना पाई थी। उसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 16/1 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम भी 16 ही रन बना पाई। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जिसमें भारत ने 11/2 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगान टीम ने केवल 1 रन ही बना पाई।

इतिहास

टी-20 क्रिकेट में दूसरी बार खेले गए 2 सुपर ओवर

टी-20 क्रिकेट में यह दूसरी बार एक मैच में 2 सुपर ओवर खेले गए हैं। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऐसा हुआ था। साल 2020 में दुबई में मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS) के बीच IPL के 36वें मैच में 2 सुपर ओवर हुए थे। उसमें PBKS ने बाजी मारी थी। उसी दिन 35वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच का नतीजा भी सुपर ओवर से निकला था।