WWE: संगीन अपराध कर चुके हैं ये 5 रेसलर्स, लंबे समय तक जेल में रहे
प्रोफेशनल रेसलर्स जब तक कंपनी में रहते हैं वे दुनिया के शीर्ष पर रहते हैं, लेकिन कंपनी छोड़ने के बाद उन्हें समाज के साथ तालमेल बिठाने में काफी दिक्कत होती है। बहुत से रेसलर्स ने तो कंपनी में रहते हुए भी खुद को अपराध की दुनिया में झोंका है। रेसलर्स ने कई संगीन अपराध किए हैं और जेल में लंबा समय भी बिताया है। जानें, उन रेसलर्स के नाम जिन्होंने संगीन अपराध किए हैं।
हथियारों की लूट और अपहरण के कारण साढ़े नौ साल रहे जेल में
MVP भले ही WWE के काफी मशहूर रेसलर रहे हैं, लेकिन उनका बचपन बेहद खराब रहा था। 12 साल की उम्र में ही उन्होंने यूथ गैंग ज्वाइन कर लिया था और लूट के आरोप में उन्हें छह महीने जुवेनाइनल में बिताने पड़े। 16 साल की उम्र में हथियारों की लूट और अपहरण में शामिल होने के कारण उन्हें साढ़े नौ साल की जेल की सजा सुनाई गई। हालांकि, जेल से निकलने के बाद उन्होंने खुद को अच्छा रेसलर बनाया।
हथियारों की चोरी के कारण जेल में बिताए 19 महीने
बूकर टी WCW में पांच बार चैंपियन रह चुके हैं और वह WWE में भी काफी सफल रहे हैं। उन्हें सबसे सफल अफ्रीकी-अमेरिकी रेसलर के रूप में जाना जाता है। हालांकि, बेहद कम लोगों को पता होगा कि युवा बूकर ने कई गंभीर अपराध किए थे। वह कई बार हथियारों की चोरी कर चुके थे और ऐसे ही एक स्टोर को लूटते समय उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 19 महीने जेल में काटने पड़े थे।
महान रेसलर ने की थी अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या
जिम्मी स्नूका को हाइ-फ्लाइंग रेसलिंग का अग्र-दूत कहा जाता है लेकिन उनकी इज्जत भी 2015 में नीलाम हुई। 1985 में जब स्नूका उभरते स्टार थे तो उनकी गर्लफ्रेंड को शरीर पर काफी सारे घाव लगे थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। 30 साल बाद 2015 में स्नूका पर अपनी गर्लफ्रेंड को मारने का आरोप लगा और साबित भी हुआ। इतना महान करियर रखने वाले स्नूका के इस कांड ने उनकी पूरी छवि को खराब कर दिया।
ड्रग्स की लत ने बनाया अपराधी
लेक्स लूगर को 90 के दशक में काफी शानदार रेसलर माना जाता था और उन्हें अगला हल्क होगन कहा जाता था। WWE में ज़्यादा सफल नहीं पाने के बाद उन्होंने WCW जाने का निर्णय लिया और वहीं वह ड्रग्स के आदी हो गए। मिस एलिजाबेथ के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चित हुआ था, लेकिन ड्रग्स के कारण एलिजाबेथ की मौत हो गई। लूगर को काफा ज़्यादा ड्रग्स रखने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया।
नाइटक्लब में गोली मारकर ले ली एक व्यक्ति की जान
WWE में स्कॉट हाल मिडकार्ड रेसलर थे लेकिन WCW में उन्होंने केवन नैश और हल्क होगन के साथ शानदार टैग टीम बनाई थी। हालांकि उनकी शराब पीने की बुरी लत ने जल्दी ही उनका करियर तबाह कर दिया। 1983 में इससे भी बुरी घटना घटी, जब स्कॉट ने नाइटक्लब में अपनी बंदूक से एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हालांकि स्कॉट ने अदालत में बताया कि उन्होंने गोली आत्मरक्षा में चलाई थी जिसके कारण केस खत्म कर दिया गया।