#Alvida2018: जानिए उन 5 WWE रेसलर्स के नाम जिन्होंने 2018 में दुनिया को कहा अलविदा
2018 में WWE ने काफी सफलता हासिल की और उम्मीद है कि आगे आने वाले सालों में भी कंपनी काफी आगे जाएगी। हालांकि साल में कई बार रेसलिंग जगत को शोक की लहर में डूबना भी पड़ा, जब कुछ महान रेसलर्स ने इस दुनिया को अलविदा कहा। कुछ की मौत के बारे में शायद आपको पता हो लेकिन कुछ की मौत की खबर आपको चौंका सकती है। जानिए 2018 में दुनिया छोड़ने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम।
काफी बड़े सुपरस्टार हो गए दुर्घटना के शिकार
25 नवंबर, 1946 को जन्में थॉमस सुलिवन ने 1967 में जॉनी वैलिएंट रिंग नेम से अपना रेसलिंग डेब्यू किया था। उन्होंने WWF के लिए रेसलिंग की जहां वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को दो बार जीता। रेसलिंग छोड़ने के बाद उन्होंने हल्क होगन जैसे बड़े रेसलर के साथ अपना मैनेजिंग करियर शुरु किया। 4 अप्रैल, 2018 की सुबह में एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
फुटबॉल प्लेयर ने रिंग में मचाया धमाल
बिग वान वाडेर का जन्म 14 मई, 1955 को हुआ था। अपने कॉलेज के दिनों में वह नेशनल लेवल के फुटबॉल प्लेयर थे। हालांकि कई बार चोट लगने की वजह से उन्होंने फुटबॉल छोड़ दी थी। एक दिन जिम करते समय उन्हें किसी ने देखा और रेसलिंग करने की सलाह दी। 1985 में उन्होंने अपना रेसलिंग डेब्यू किया, फिर लंबे समय तक उन्होंने रिंग में धमाल मचाया। 18 जून, 2018 को 63 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया।
मात्र 44 साल की उम्र में की आत्महत्या
10 जनवरी, 1972 को जन्में ब्रायन क्रिस्टोफर मशहूर रेसलर जेरी लॉलर के बेटे थे। 1988 में रेसलिंग डेब्यू करने वाले ब्रायन ने यूनाइटेड स्टेट्स रेसलिंग एसोसिएशन के अंडर कुल 44 खिताब जीते थे। उन्हें कई बार पुलिस ने गिरफ्तार भी किया क्योंकि वह तेज गाड़ी चलाने और पुलिस को इग्नोर करने के आरोपी थे। 28 जुलाई, 2018 की रात को उन्हें एक बार फिर गिरफ्तार किया गया लेकिन अगली सुबह तक उनका शव फंदे से लटकता मिला।
डॉयनामाइट ने 20 सालों से ज्यादा की थी रेसलिंग
20 साल से ज्यादा के रेसलिंग करियर में डॉयनामाइट किड ने 'वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन', 'स्टैमपेड रेसलिंग', 'ऑल जापान प्रो रेसलिंग' और 'न्यू जापान प्रो रेसलिंग' में फाइट की थी। 1984 में उन्होंने अपना WWF डेब्यू किया था, जहां वे 'ब्रिटिश बुलडाग्स' नामक टैग टीम के रूप में खेलते थे। डॉयनामाइट किड ने 5 दिसंबर, 2018 को अंतिम सांस ली और अपने जन्मदिन के ही दिन 60 साल की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए।
लैरी, द एक्स हेन्निग
18 जून, 1936 को अमेरिका में जन्में लैरी ने 1956 में अपना रेसलिंग डेब्यू किया था। उनको 'द एक्स' का निकनेम उनके सिग्नेचर मूव की वजह से मिला था। 1985 में रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर रियल स्टेट का बिजनेस शुरु किया था। 6 दिसंबर, 2018 को किडनी ख़राब होने के कारण 82 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।