WWE: आपकी सोच से कहीं ज़्यादा अमीर हैं ये 5 रेसलर्स
क्या है खबर?
बहुत सारे WWE फैंस को लगता है कि यदि किसी रेेसलर को WWE ने साइन कर लिया है तो वह काफी धनी हो जाएगा।
हालांकि, ऐसा सबके साथ नहीं होता है और बहुत कम ही रेसलर्स होते हैं जो कंपनी में आने के बाद खुद को काफी धनवान बना लेते हैं।
कुछ रेसलर्स ऐसे भी रहे हैं जो वास्तव में काफी धनी हैं, लेकिन लोगों को लगता है कि वे धनी नहीं हैं।
3 करोड़ डॉलर
WWE के 'द बीस्ट' ब्रॉक लेसनर
ब्रॉक लेसनर ने UFC और WWE में जो सफलता हासिल की है वह काबिलेतारीफ है। द बीस्ट को हरा पाना जैसे नामुमकिन सा लगने लगा है।
वह WWE में सबसे ज़्यादा सालीना सैलरी पाने वाले रेसलर हैं। लेसनर को लगभग एक करोड़ बीस लाख डॉलर सालाना की सैलरी दी जाती है।
इसके अलावा बीस्ट का नेट-वर्थ लगभग तीन करोड़ डॉलर का है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रिंग में ज़्यादा दिखाई भी नहीं देते हैं।
2.5 करोड़ डॉलर
काफी धनी हैं ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट
कर्ट एंगल WWE के हाल ऑफ फेमर हैं और इसके अलावा वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।
लगभग दो दशक तक WWE रिंग में परफॉर्म करने वाले एंगल ने रिंग से रिटायर होने की घोषणा कर दी है।
इस साल रेसलमेनिया पर एंगल अपना आखिरी रेसलिंग मुकाबला लड़ेंगे। एंगल के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
फिलहाल एंगल का नेट-वर्थ लगभग दो करोड़ पचास लाख डॉलर है।
2.2 करोड़ डॉलर
WWE के विशालकाय रेसलर बिग शो
बिग शो WWE के काफी चेहते सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके भारी भरकम शरीर की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है।
लंबे से चोट की वजह से रिंग से दूर चल रहे बिग शो ने हाल में अपना वजन काफी ज़्यादा घटाया है।
लगभग दो दशक तक WWE में काम करने के बाद जाहिर सी बात है कि बिग शो के पास काफी पैसा होगा।
उनकी नेट-वर्थ लगभग दो करोड़ बीस लाख डॉलर है।
1.8 करोड़ डॉलर
पूर्व WWE रेसलर के पास है काफी संपत्ति
क्रिस ज़ेरिको ने WWE में क्रूजरवेट और हैवीवेट चैंपियनशिप जीता था और वह भले ही ज़्यादा लंबे चौड़े नहीं थे, लेकिन उन्होंने कंपनी में काफी ज़्यादा सफलता हासिल की थी।
फिलहाल ज़ेरिको AEW के टॉप सुपरस्टार हैं और वहां उन्हें काफी ज़्यादा सैलरी मिल रही है। WWE में उन्होंने लगभग हर टॉप सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबला लड़ा था।
ज़ेरिको की नेट-वर्थ लगभग एक करोड़ अस्सी लाख डॉलर की है।
1.3 करोड़ डॉलर
WWE के 'द एनिमल' बटिस्टा
द एनिमल के नाम से मशहूर डेव बटिस्टा ने WWE में शानदार सफलता हासिल की थी। जब वह रेसलिंग करते थे तो कोई भी सुपरस्टार उनके सामने आने से बचना चाहता था।
हालांकि, 2009 में उन्होंने WWE छोड़कर हॉलीवुड जाने का फैसला किया और वहां भी वह काफी ज़्यादा सफल रहे।
बटिस्टा ने हॉलीवुड की कई टॉप फिल्मों में काम किया है। उनका नेट-वर्थ लगभग एक करोड़ तीस लाख डॉलर है।