WWE: रिंग के अलावा कार्टून शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं ये रेसलर्स
WWE में बहुत से सफल रेसलर रहे हैं जिन्होंने काफी बड़ी फैन फॉलोविंग बना रखी है। WWE के रेसलर्स ने हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। कई रेसलर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने हॉलीवुड के बजाय कार्टून इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। कार्टून ऐसी चीज है जिसे बच्चे, जवान और बूढ़े सभी पसंद करते हैं। आपका कोई फेवरिट WWE सुपरस्टार कार्टून शो में आने लगे तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।
किंग ऑफ द हिल
रैंडी सैवेज WWE के काफी मशहूर रेसलर थे। उनकी फिजिक और माइक पर उनकी आवाज दोनों ही लोगों को काफी ज़्यादा पसंद थी। 1996 में सैवेज ने पहली बार कार्टून में काम किया था और फिर 1997 में दूसरी बार वह कार्टून में आए, लेकिन इस बार वह 2D में काम कर रहे थे। हालांकि, 2007 में उन्होंने अपना बेस्ट कार्टून परफॉर्मेंस दिया जब वह किंग ऑफ हिल में एक बॉडीबिल्डर के रूप में नजर आए।
द क्लीवलैंड शो और अंकल ग्रैंडपा
रिक फ्लेयर WWE के हाल आफ फेमर हैं। उन्होंने अपने समय में कंपनी के लिए कई यादगार मुकाबले लड़े और अभी भी वह कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। WWE के इतने महान रेसलर का किसी कार्टून शो में जाना काफी बड़ी बात थी। द क्लीवलैंड शो के एपिसोड में रिक फ्लेयर नजर आए थे। जब कार्टून के करैक्टर किसी घाटी पर कैंपिंग के लिए जाते हैं तो वहां उनका स्वागत करने के लिए रिक फ्लेयर मौजूद होते हैं।
2D कार्टून में भी विंस के साथ फाइट कर रहे थे स्टोन कोल्ड
1999 के समय में स्टोन कोल्ड WWE का सबसे बड़ा नाम थे। स्टोन कोल्ड को उनकी फाइट से ज़्यादा उनके विवादों के लिए जाना जाता है। विंस मैकमैहन और उनके परिवार के साथ स्टोन कोल्ड के तमाम विवाद हुए थे और ऐसा लगता था कि उन्हें काबू कर पाना कंपनी के बस की बात नहीं है। स्टोन कोल्ड MTV के सेलेब्रिटी डेथमैच शो पर विंस मैकमैहन के साथ कार्टून करैक्टर में फाइट करते हुए नजर आए थे।
अमेरिकन डैड और स्पेस घोस्ट
हल्क होगन ने एटीट्यूड एरा में खुद को WWE का सबसे बड़ा नाम बनाया था और उन्हें लेजेंड रेसलर के रूप में जाना जाता है। अमेरिकन डैड कार्टून शो के लीड एक्टर स्टैन स्मिथ को जब अपनी पहचान बनानी थी तो उन्होंने अमेरिका के सबसे मशहूर व्यक्ति हल्क होगन से संपर्क किया। हल्क होगन ने स्मिश के साथ मिलकर उस कार्टून शो पर काम किया और उसे मशहूर बनाया। इसके अलावा होगन ने स्पेस घोस्ट में भी काम किया था।
WWE और हॉलीवुड स्टार भी कर चुके हैं कार्टून में काम
Family Guy के अब तक 17 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन में इस शो ने अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। शो की क्वालिटी को देखते हुए इसके दर्शकों को इस बात से आश्चर्य नहीं हुआ कि ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने भी इसके कुछ एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस शो पर ज़्यादातर लोग केवल अपनी आवाज देते थे, लेकिन रॉक ने खुद अपना करैक्टर निभाया था।