WWE: इन पांच सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन से रॉ में भेजा जाना चाहिए
WWE का फ्लैगशिप शो रॉ फिलहाल शानदार तरीके से चल रहा है और रोस्टर पर काफी स्टार पावर भी मौजूद हैं। हालांकि, जैसा कि हमने पहले बताया था कि कुछ सुपरस्टार्स को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा जाना चाहिए, ठीक उसी प्रकार कुछ स्मैकडाउन सुपरस्टार्स को भी रेड ब्रांड पर लाया जाना चाहिए। एक नजर उन पांच सुपरस्टार्स पर जिन्हें स्मैकडाउन से रॉ में भेजा जाना चाहिए।
स्मैकडाउन में लगातार अंडररेट किया जा रहा सुपरस्टार
NJPW के लेजेंड शिंस्के नाकामुरा ने रॉ में काफी सफलता हासिल की थी, लेकिन स्मैकडाउन लाइव में उन्हें लगातार अंडररेट किया जा रहा है। नाकामुरा को स्मैकडाउन में टाइटल शॉट नहीं मिल रहे हैं और यह काफी दुखद है क्योंकि NJPW में नाकामुरा ने अपार सफलता हासिल की थी। यदि नाकामुरा को रॉ में भेजा जाता है तो पॉल हेमैन उनका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेन रोस्टर पर लगातार गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा रेसलर
फिन बैलर ने तीन साल पहले मेन रोस्टर डेब्यू किया था और तब से ही उन्हें काफी गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। 2016 समरस्लैम पर बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन फिर कंधे की चोट के कारण उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था। रॉ में बैलर ने दोबारा मोमेंटम हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें स्मैकडाउन भेजकर एक बार फिर उनके पैर पीछ खींच लिए गए हैं।
रॉ का चेहरा रहने वाला सुपरस्टार
विंस मैकमैहन ने कई सालों तक रोमन रेंस को WWE का चेहरा बनाने की कोशिश की और इसी कड़ी में उन्हें इस बार स्मैकडाउन भेज दिया गया। भले ही स्मैकडाउन में रोमन सफल रहे हैं, लेकिन डेनियल ब्रायन के खिलाफ सेगमेंट के अलावा उन्हें अन्य मुकाबलों की भी जरूरत है। रॉ में सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनका मुकाबला कराके WWE एक नया एंगल बना सकती है।
स्मैकडाउन पर लंबा समय बिता चुका सुपरस्टार
चोट के बाद रिंग में डेनियल ब्रायन की वापसी शानदार रही है और स्मैकडाउन पर टॉप हील के रूप में वह एक साल से ज़्यादा का समय बिता चुके हैं। फिलहाल ब्रायन रॉ में जाना डिजर्व करते हैं क्योंकि स्मैकडाउन में उनके पास ज़्यादा कुछ बचा नहीं है। केविन ओवेंस और कोफी किंग्सटन के साथ उनका सेगमेंट खत्म हो चुका है और ऐसे में रॉ पर जाना उनके और कंपनी दोनों के लिए शानदार मूव साबित हो सकता है।
स्मैकडाउन में क्वीन को मिल रहे हैं कम मौके
द क्वीन ने पिछले तीन साल में रॉ और स्मैकडाउन दोनों में शानदार काम किया है, लेकिन फिलहाल स्मैकडाउन में चीजें उनके लिए सही नहीं चल रही हैं। बेली को स्मैकडाउन में लंबा पुश दिया जा रहा है जिसके कारण शार्लेट को ज़्यादा मौके नहीं मिल पा रहे हैं। यदि शार्लेट को रॉ में भेजा जाता है तो उन्हें नए मौके मिलेंगे और यदि रोंडा राउजी वापसी करती हैं तो एक शानदार फ्यूड देखने को मिल सकती है।