Page Loader
WWE: कैंसर को मात देकर साहस का परिचय देने वाले 5 रेसलर्स

WWE: कैंसर को मात देकर साहस का परिचय देने वाले 5 रेसलर्स

लेखन Neeraj Pandey
Jun 01, 2019
08:55 pm

क्या है खबर?

WWE रेसलर्स की लाइफ काफी कठिन होती है, क्योंकि उन्हें पूरे साल काम करना होता है। रेसलर्स की दिनचर्या काफी कठिन होती है तो ऐसे में उन्हें कई बार शारीरिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। बहुत से रेसलर्स ऐसे रहे हैं जिन्हें अपने करियर के दौरान या फिर संन्यास लेने के बाद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा है। जानें, कैंसर को मात देने वाले पांच रेसलर्स के बारे में।

#1

रोमन रेंस ने दी ल्यूकीमिया को मात

रोमन रेंस ने पिछले साल यूनिवर्सल टाइटल छोड़ दिया था और इसके पीछे उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला दिया था। रोमन ने बताया था कि उन्हें ल्यूकीमिया है और वह उसके इलाज के लिए कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। लगभग छह महीने तक कंपनी से बाहर रहने के बाद रोमन ने इस साल फरवरी में कंपनी में वापसी की और खुद को कैंसर मुक्त बताया। रोमन लगातार शानदार मुकाबला लड़ रहे हैं।

#2

अंडरटेकर की पत्नी को था स्किन कैंसर

WWE सुपरस्टार और लेजेंड द अंडरटेकर की वर्तमान पत्नी मिशेल मैककूल को 2016 में स्किन कैंसर के ईलाज से गुजरना पड़ा था। मिशेल ने खुद इंस्टाग्राम पर बताया था कि रूटीन चेकअप के दौरान उन्हें कैंसर का पता चला था। सौभाग्य की बात रही कि जल्दी पता चलने के कारण उनका ईला़ज हो गया और उन्हें कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया था।

#3

रोडी पाइपर ने दी थी लिम्फोमा को मात

रोडी पाइपर ने हार्ट अटैक से मौत होने से पहले चाकू का हमला, प्लेन क्रैश और यहां तक कि कैंसर का भी सामना किया था। 2006 में इस बात को पब्लिक किया गया था कि पाइपर लिम्फोमा से पीड़ित हैं और पूरे बैकस्टेज ने उनका साथ दिया था। कुछ सालों बाद इस बात की घोषणा की गई कि पाइपर ने कैंसर को मात दे दी है और उसके बाद उन्होंने कई WWE टीवी शो पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई।

#4

गले के कैंसर से उबरे थे पूर्व रेसलर जेसन नाइट

पूर्व WWE और ECW सुपरस्टार जेसन नाइट ने 2015 में अपने फेसबुक पेज पर सबको संदेश दिया था कि उनका गले के कैंसर का इलाज हो रहा है। पूर्व रेसलर ने 1993 से लेकर 2009 तक WWE और ECW दोनों के लिए रेसलिंग की थी और फिर संन्यास के बाद वह रेसलिंग प्रमोटर और मैनेजर बने थे। उन्होंने बताया था कि उनका कैंसर काफी खतरनाक स्टेज में पहुंच गया है, लेकिन फिर भी वह अपनी फाइट को खत्म नहीं करेंगे।

#5

जेक द स्नेक रॉबर्ट्स को था ट्यूमर

जेक द स्नेक रॉबर्ट्स के नाम से मशहूर पूर्व WWE रेसलर को 2014 में कैंसर से जूझना पड़ा था। हाल ऑफ फेमर ने अपने घुटने के पीछे के ट्यूमर को निकलवाने के लिए सर्जरी करवाई थी। रॉबर्ट्स ने अपने जीवन में बहुत सारी समस्याओं का सामना किया था, लेकिन बैकस्टेज और सभी रेसलर्स ने उनका हमेशा साथ दिया था। 2014 के बाद से रॉबर्ट्स को WWE टीवी पर नहीं देखा गया है।