Page Loader
WWE के ये सुपरस्टार्स बन चुके हैं दादा, लेकिन शायद ही किसी को होगा भरोसा

WWE के ये सुपरस्टार्स बन चुके हैं दादा, लेकिन शायद ही किसी को होगा भरोसा

लेखन Neeraj Pandey
Mar 04, 2020
09:20 pm

क्या है खबर?

WWE सुपरस्टार्स अपनी ऐसी इमेज बना लेते हैं कि उनकी उम्र बढ़ जाने के बाद भी लोग उन्हें भूलना नहीं चाहते हैं। किसी भी रेसलर की उम्र कितनी क्यों न हो जाए, उनके फैंस के दिल में उनके लिए प्यार कभी कम नहीं होता है। हालांकि, कुछ रेसलर्स बेहद कम उम्र में दादा बन गए क्योंकि दादा बनने के लिए आम तौर पर उम्र ज़्यादा ही होती है। एक नजर दादा बन चुके WWE सुपरस्टार्स पर।

ब्रॉक लेसनर

दादा बन चुके हैं द बीस्ट

ब्रॉक लेसनर वर्तमान समय में WWE के सबसे खतरनाक रेसलर हैं और उन्होंने पिछले कुछ सालों में दिखाया है कि उन्हें हरा पाना बेहद मुश्किल है। लेसनर ने पूर्व WWE डिवा सेबल के साथ शादी की है और सेबल की पहले से ही एक बेटी थी। सेबल की बेटी यानि कि लेसनर की सौतेली बेटी एक बच्चे की मां बन चुकी है और इस प्रकार द बीस्ट दादा बन चुके हैं।

केन

पूर्व WWE सुपरस्टार और वर्तमान मेयर बन चुके हैं दादा

केन ने भले ही दो दशक से ज़्यादा का समय WWE रिंग में बिताया है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ इतनी सीक्रेट है कि उनके बारे में बेहद कम बातें ही आम लोगों तक पहुंच पाती हैं। हालांकि, WWE छोड़ने के बाद मेयर का चुनाव लड़ते समय केन की पर्सनल लाइफ से पर्दा उठा था। केन की दो बेटियां हैं और दोनों ही मां बन चुकी हैं।

बॉब ऑर्टन

पीढ़ियों से रेसलिंग बिजनेस में हैं ऑर्टन परिवार

एक समय ऐसा था जब बॉब ऑर्टन का नाम रेसलिंग जगत का काफी चर्चित नाम था, लेकिन उनके बूढ़े होने तक उनकी लेगेसी को उनके बेटे रैंडी ऑर्टन ने थाम लिया। बॉब ने काफी समय तक रैंडी को बैकस्टेज से मदद किया था, लेकिन एक बार रैंडी के मैच्योर हो जाने के बाद उन्होंने अपना ध्यान पोते-पोतियों पर लगा दिया। रैंडी दो बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं तो वहीं तीन बच्चों के सौतेले बाप हैं।

बटिस्टा

बेहद कम उम्र में बटिस्टा की बेटी बनी मां

बटिस्टा ने 2005 में रॉयल रंबल जीतकर खुद को सुपरस्टार बनाने की तैयारी शुरु कर दी थी। अगले कुछ सालों तक बटिस्टा कंपनी के टॉप स्टार रहे और उन्होंने कई बार WWE टाइटल को जीता था। जब बटिस्टा कंपनी में अपनी धाक जमा रहे थे तभी उन्हें कुछ व्यक्तिगत दिक्कत झेलनी पड़ी थी जो उनके 16 साल की बेटी का मां बनना था। बटिस्टा दादा बन गए थे इस बात का भरोसा शायद ही किसी को हुआ होगा।

रिकिशी

रिकिशी भी बन चुके हैं दादा

रिकिशी अपने जमाने के काफी मशहूर रेसलर थे और फिलहाल उनके जुड़वा बेटे जिम्मी और जे उसो WWE में धमाल मचा रहे हैं। जिम्मी उसो ने नेओमी से शादी की है, लेकिन उनके पहले रिलेशन से ही उनको दो बच्चे थे तो वहीं उनके भाई जे के भी दो बेटे हैं। रिकिशी के दोनों बेटे बाप बन चुके हैं और रिकिशी दादा बन चुके हैं, लेकिन इस बात की खबर कम ही लोगों को है।