Page Loader
WWE में कभी थे ये 5 कपल, जिन्हें आज भूल चुके हैं लोग

WWE में कभी थे ये 5 कपल, जिन्हें आज भूल चुके हैं लोग

लेखन Neeraj Pandey
Dec 22, 2018
04:44 pm

क्या है खबर?

WWE की अनगिनत स्टोरीलाइंस में पुरुष और महिला रेसलर्स को रोमांटिक तरीके से एक साथ रखा गया है। इस तरह की स्टोरीलाइन में ड्रामा और तनाव दोनों हो सकते हैं। WWE में रैंडी सैवेज और मिस एलिजाबेथ, ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन तथा एज और लीटा जैसे कुछ आदर्श कपल हैं। कुछ ऐसे भी कपल रहे हैं जो समय के साथ अलग हो गए। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 कपल्स पर जिन्हें शायद आपने भुला दिया होगा।

सीना-जेम्स

जॉन सीना और मिकी जेम्स कभी कपल थे

जॉन सीना और मिकी जेम्स वास्तविक जीवन में रिश्ते में थे और फिर बाद में WWE ने उनकी ऑफ-स्क्रीन कहानी को ऑन-स्क्रीन लाने का निर्णय लिया। स्क्रीन पर इन दोनों के बीच बढ़िया तालमेल देखने को मिला लेकिन कपल का ब्रेकअप हो जाने के बाद जेम्स को स्मैकडाउन भेज दिया गया तो वहीं सीना रॉ के टॉप स्टार बने रहे। बाद में केन डोएन ने दावा किया था कि वह जेम्स को डेट कर रहे हैं।

एंगल-स्टेफनी

कुछ समय के लिए कर्ट एंगल और स्टेफनी मैकमैहन साथ थे

जब कर्ट एंगल ने WWE ज्वाइन किया था तो काफी कम समय में ही पता लग गया था कि वह कंपनी में आए बेस्ट परफॉर्मर्स में से एक हैं। एंगल और स्टेफनी मैकमैहन को काफी कम समय के लिए एक साथ रखा गया था। एक मैच के दौरान स्टेफनी को चोट लग गई तो एंगल ने उन्हें देखने के लिए फाइट रोक दी थी। हालांकि अंत में स्टेफनी और एंगल का रिश्ता खत्म हो गया।

कार्लिटो-ट्रिश

कार्लिटो और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच रोमांटिक अफेयर था

कार्लिटो एक मजबूत हील करैक्टर थे जिन्होंने मेन रोस्टर पर आने के बाद काफी हीट हासिल की थी। उनका सौभाग्य था कि उन्हें सबसे सफल महिला रेसलर्स में से एक ट्रिश स्ट्रेटस के साथ रखा गया था। स्ट्रेटस ने मैनेजर रहने के बाद शानदार महिला रेसलर बनने का सफर काफी आसानी से तय किया था। हालांकि उनका रिश्ता काफी कम समय तक ही चला क्योंकि स्ट्रेटस ने 2006 में ही WWE को अलविदा कह दिया था।

शो-जॉय

बिग शो और जॉय जियोवानी- अविश्वसनीय कपल

विश्व के सबसे भीमकाय एथलीट के नाम से मशहूर बिग शो एक समय जॉय जियोवानी के साथ रिलेशन में थे। इसकी शुरुआत तब हुई जब WWE डिवा सर्च कम्प्टीशन में तीसरे स्थान पर आने वाली जॉय को WWE कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। इस जोड़ी को सबसे विक्षिप्त जोड़ियों में से एक माना जा सकता है क्योंकि जॉय के पास गेम बदलने का टैलेंट नहीं था। जॉय को बाद में कंपनी ने रिलीज कर दिया था।

टेस्ट-किब्लर

टेस्ट और स्टेसी किब्लर ने मजबूत जोड़ी बनाई थी

टेस्ट को हमेशा एक शानदार टैलेंट वाले रेसलर के रूप में दिखाया गया था और 2002 में उन्हें स्टेसी किब्लर के साथ रखा गया। किब्लर के साथ आने के बाद टेस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले। उन्होंने कपड़े पहनने में बदलाव किए, अपने बाल छोटे करा लिए। लेकिन स्कॉट स्टाइनर को उनके रिलेशनशिप के बीच में खलल डालने के लिए भेज दिया गया। जैसे ही उनका आगमन हुआ टेस्ट और किब्लर का रिश्ता खत्म हो गया।