Page Loader
एक-दूसरे के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते थे ये रेसलर्स

एक-दूसरे के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते थे ये रेसलर्स

लेखन Neeraj Pandey
Feb 22, 2020
11:03 am

क्या है खबर?

ऐसे बहुत से रेसलर्स की जोड़ी रही हैं जो स्टोरीलाइन के अलावा वास्तव मे भी एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं और एक-दूसरे को घृणा की नजरों से देखते हैं। हालांकि, काम की वजह से रेसलर्स को प्रोफेशनल दिखना पड़ता है और ना चाहते हुए भी साथ में काम करना पड़ता है। एक नजर डालते हैं रेसलर्स की उन पांच जोड़ियों पर जो एक-दूसरे के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते थे।

#1

क्रिस जेरिको और ट्रिपल एच

क्रिस जेरिको ने चायना को एक मैच के दौरान गंभीर चोट पहुंचाई थी जिससे उस समय उनके बॉयफ्रेंड रहे ट्रिपल एच काफी गुस्सा हुए थे। ट्रिपल एच ने बैकस्टेज पर जेरिको को विंस मैक मैकमैहन के साथ परेशानी में डाला था और साथ ही उनके कुछ शानदार मैच भी छीन लिए गए थे। भले ही हाल के समय में ये दोनों सुपरस्टार्स करीब आए हैं, लेकिन जेरिको के लिए ट्रिपल एच का विश्वास हासिल कर पाना आसान नहीं था।

#2

सीएम पंक और जेफ हार्डी

सीएम पंक ने 2009 में जेफ हार्डी के खिलाफ कई प्रोमो दिए थे और उनकी जमकर बुराई की थी। इसके बाद दोनों की दुश्मनी व्यक्तिगत हो गई थी क्योंकि हार्डी के फैंस पर उन प्रोमो का बुरा असर पड़ा था। भले ही सभी प्रोमो स्टोरीलाइंस का हिस्सा थे, लेकिन फिर भी हार्डी को पंक द्वारा कही बातों का बुरा लगा था और इसी कारण 2010 में TNA ज्वाइन करने के बाद भी हार्डी ने पंक के लिए प्रोमो दिया था।

#3

कर्ट एंगल और जेफ जारेट

2008 में कर्ट एंगल की पत्नी कारेन ने उनके अय्याशी और शराब की लत के कारण उनको तलाक देने का फैसला किया था। यहां तक तो बात ठीक थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने एंगल का दिमाग घुमाने का काम किया। जेफ जारेट ने अपने दोस्त एंगल की बीवी जो उनसे तलाक लेने वाली थी को डेट करना शुरु कर दिया जिससे दोनों की दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई।

#4

रिक फ्लेयर और ब्रेट हार्ट

जब रिक फ्लेयर WCW छोड़कर WWE में आए थे तो उनके और ब्रेट हार्ट के बीच कई 5 स्टार मुकाबले हो सकते थे, लेकिन दोनों दिग्गज रिंग में काफी कम बार आमने-सामने हुए। दोनों रेसलर्स की स्टाइल लगभग एक जैसी ही थी और यही कारण था कि वे एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। रिक को लगता था कि ब्रेट और ब्रेट को लगता था कि रिक काफी ओवररेटेड हैं।

#5

विलियम रीगल और बिल गोल्डबर्ग

विलियम रीगल WCW में काफी शानदार काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें बिल गोल्डबर्ग के खिलाफ हराया गया। गोल्डबर्ग NFL से आए थे और उनके पास रेसलिंग का कोई अनुभव नहीं था और इसी कारण उनके खिलाफ हार विलियम को काफी बुरी लगी थी। विलियम ने कई बार आसानी से हार नहीं मानी और गोल्डबर्ग को चुनौती दी जिसके कारण WCW उनसे नाराज हो गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।