कौन है WWE इतिहास का सबसे छोटा रेसलर? जानिए 5 सबसे छोटे सुपरस्टार्स के बारे में
जब भी हम WWE या फिर रेसलिंग सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं तो हम केवल भीमकाय शरीर वाले रेसलर्स का ही नाम लेते हैं। हालांकि कुछ रेसलर्स ने इस बात को साबित किया है कि रेसलिंग में सफलता हासिल करने के लिए आपका लंबा और चौड़ा होना आवश्यक नहीं है। कम लंबाई रेसलर्स ने भी WWE इतिहास में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। जानिए उन 5 रेसलर्स के नाम जो लंबाई में हैं सबसे छोटे।
WWE का सबसे छोटा सुपरस्टार
4 फीट 5 इंच लंबे हॉर्नस्वोगल WWE इतिहास के सबसे छोटे सुपरस्टार हैं। ज़्यादातर मौकों पर आपने उन्हें फिन ली की मदद करते हुए देखा होगा, क्योंकि वह खुद रिंग के अंदर कम ही मौकों पर उतरते हैं। उन्होंने 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था और अपने पहले ही सफर में उन्होंने क्रूजरवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। 2016 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन फिर 2018 में उन्होंने कंपनी में वापसी कर ली।
छोटे हैं लेकिन बड़े-बड़ों को धूल चटा चुके हैं
रे मिस्टेरियो को भला कौन नहीं जानता है। 5 फीट 6 इंच लंबे मिस्टेरियो WWE इतिहास के महानतम रेसलर्स में से एक हैं। अपने करियर में मिस्टेरियो ने द अंडरटेकर, जॉन सीना, रैंडी ओर्टन व केन सहित तमाम बड़े रेसलर्स को हराया है। रोप किंग के नाम से मशहूर मिस्टेरियो ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीता है। मिस्टेरियो की फुर्ती और हाई-फ्लाइंग मूव्स का जवाब किसी भी सुपरस्टार के पास शायद ही होगा।
रेसलिंग में डेढ़ दशक से ज़्यादा बिता चुके रेसलर
5 फीट 7 इंच लंबे सिन कारा ने 1999 में अपना प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू किया था और लगभग एक दशक तक दुनिया के तमाम रेसलिंग प्रमोशन पर परफॉर्म किया था। आखिरकार 2009 में वह WWE आए और दो साल तक डेवलेपमेंट ब्रांड पर फाइट करने के बाद उन्होंने 2011 में मेन रोस्टर डेब्यू किया। अपने ज़्यादातर मैचों को मास्क लगाकर लड़ने वाले सिन कारा ने 2013 में बिना मास्क के भी फाइट की थी।
चोटों को पछाड़कर बने चैंपियन
5 फीट 8 इंच लंबे डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में WWE का काफी बड़ा नाम हैं। हालांकि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी ज़्यादा संघर्ष किया है। लगभग तीन साल पहले उन्हें चोट के चलते संन्यास की घोेषणा कर देनी पड़ी थी लेकिन 2018 में उन्होंने एक बार फिर WWE में शानदार वापसी की है। 2006 से लेकर 2010 तक उन्हें लगातार मोस्ट आउटस्टैंडिंग रेसलर चुना गया था। ब्रायन पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी हैं।
आज के सुपरस्टार्स के लिए थे प्रेरणा
5 फीट 8 इंच लंबे एडि गुरेरो वर्तमान समय के सुपरस्टार्स के लिए प्रेरणा थे क्योंकि उन्होंने यह साबित किया था कि सफलता हासिल करने के लिए लंबाई मायने नहीं रखती। हालांकि यह काफी दर्दनाक रहा कि रेसलिंग जगत को इतने बड़े रेसलर को काफी कम उम्र में ही खोना पड़ा। गुरेरो ने मात्र 38 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन जाने से पहले उन्होंने जो महानता दिखाई थी वह आज भी कायम है।