WWE: जब रेसलर्स को लगी गंभीर चोट, 5 रेसलर्स जो हुए जानलेवा चोट का शिकार
रेसलिंग काफी खतरनाक चीज है जिसमें हमेशा गंभीर रूप से चोटिल होने का खतरा बना रहता है। कई रेसलर्स का करियर चोट की वजह से खत्म हो जाता है। WWE में पहले के समय में कई ऐसे मूव्स का इस्तेमाल होता था जिनमें चोटिल होने का खतरा काफी ज़्यादा रहता था। भले ही इन मूव्स पर रोक लगा दी गई है, लेकिन कई रेसलर्स को चोट के कारण लंबे समय तक रिंग से दूर रहना पड़ा है।
जब हार्ट ने तोड़ा स्टोन कोल्ड का गला
1997 में समरस्लैम पे-पर-व्यू में स्टोन कोल्ड और ओवेन हार्ट का मुकाबला चल रहा था। पहले स्टोन कोल्ड ने हार्ट पर पाइलड्राइवर मूव का इस्तेमाल किया। हालांकि, हार्ट ने दृढ़ता दिखाते हुए थोड़ी ही देर बाद कोल्ड पर भी पाइलड्राइवर का इस्तेमाल किया, लेकिन वह मूव को सफाई से परफॉर्म नहीं कर सके। स्टोन कोल्ड गले के बल गिरे और उनका गला लगभग टूट ही गया और कुछ महीनों के लिए वह पैरालाइज्ड भी हो गए थे।
चोट ने संन्यास लेने पर किया मजबूर
शॉन माइकल्स WWE इतिहास के टॉप परफॉर्मर्स में से एक हैं। उन्होंने द अंडरटेकर के साथ अदभुत फ्यूड निभाई थी। 1998 रॉयल रंबल में दोनों का मुकाबला हुआ जिसमेें अंडरटेकर ने अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया। अंडरटेकर ने माइकल्स को उठाकर पीछे की तरफ रिंग के बाहर फेंका जिससे माइकल्स पीठ के बल रिंग से काफी दूर बाहर फर्श पर जा गिरे। इस चोट ने माइकल्स को मात्र 32 साल की उम्र में संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया।
चोट के कारण रिंग से दो साल दूर रहे थे वर्तमान चैंपियन
डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में WWE चैंपियन हैं और स्मैकडाउन लाइव के सबसे बड़े सुपरस्टार भी हैं। हालांकि 2014 में उन्होंने काफी संघर्ष किया था। केन द्वारा हमला किए जाने के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। ब्रायन को गले और कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी जिसकी वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। दो साल से ज़्यादा के समय तक रिंग से दूर रहने वाले ब्रायन वापसी के बाद काफी सफल रहे हैं।
अनगिनत चोटों का शिकार हो चुके हैं सीना
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने लगभग दो दशक के करियर में अनगिनत चोट खाए हैं और कई बार सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है। 2007 रैंडी ऑर्टन के हमले में उनके सीने में चोट आई थी जिसके बाद वह लगभग आठ महीने तक रिंग से दूर रहे थे। बटिस्टा के साथ फाइट के दौरान उनका गला टूटा था जिसके बाद भी वह लगभग छह महीने तक रिंग से दूर रहे थे।
लेसनर ने तोड़ा हार्डकोर होली का गला
ब्रॉक लेसनर WWE के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक हैं। लेसनर की आक्रामकता का किसी भी रेसलर के पास शायद ही कोई जवाब होता है। 2002 में हार्डकोर होली के खिलाफ मुकाबले में लेसनर ने उन पर पॉबर बॉम्ब मूव का इस्तेमाल किया था जिसके बाद होली का गला टूट गया था। मूव का इस्तेमाल करते समय लेसनर ने होली को सही तरह से होल्ड नहीं किया जिससे चोटिल होकर होली 13 महीने तक रेसलिंग से दूर रहे थे।