WWE: जानें, उन 5 सुपरस्टार्स के नाम जिन्होंने मैच हारने से किया साफ इंकार
लगभग सबको ही पता होगा कि WWE के सारे मुकाबले स्क्रिप्टेड होते हैं और उन्हें इस तरह दिखाया जाता है कि लोग इमोशनली उससे जुड़ सकें। हालांकि, हर बार चीजें प्लान के तहत नहीं हो पाती हैं और कई बार रेसलर्स मुकाबला हारने से साफ इंकार भी कर देते हैं। जानिए ऐसे ही पांच रेसलर्स के बारे में जिन्होंने स्क्रिप्ट के साथ जाने से मना किया था और मुकाबला हारने से साफ इंकार कर दिया था।
हल्क होगन ने किया शॉन माइकल्स के खिलाफ हारने से इंकार
शॉन माइकल्स और हल्क होगन के बीच WWE ने राइवलरी बनाने की कोशिश की थी। उन दोनों के बीच दो मुकाबले कराए जाने थे, लेकिन होगन ने दोनों ही मुकाबलों में हार स्वीकार करने से साफ मना कर दिया। कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर वह कुछ भी करने के लिए बाध्य नहीं थे और इसी कारण केवल एक मैच ही हो सका जिसमें होगन ने जीत दर्ज की, लेकिन माइकल्स ने मैच को पूरी तरह से मजाक में तब्दील कर दिया।
लेसनर के खिलाफ हारना स्टोन कोल्ड को नहीं था मंजूर
WWE ने स्टोन कोल्ड को रॉ में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ हारने के लिए बुक किया था, लेकिन स्टोन कोल्ड ने तुरंत ही यह मैच हारने से मना कर दिया था। हालांकि, यह ऐसा नहीं था कि वह हारना नहीं चाहते थे बल्कि उनका कहना था कि इस मैच को और बेहतर तरीके से बुक किया जाना चाहिए था। जिस दिन के लिए मैच को शेड्यूल किया गया था उस दिन स्टोन कोल्ड रॉ में आए तक नहीं थे।
सीना ने किया वेड बारेट के खिलाफ हारने से इंकार
2010 में द नेक्सस काफी ज़्यादा चर्चित थे और उस समय WWE को उन्हें और वेड बारेट को बढ़िया बूस्ट देने की जरूरत थी। वेड बारेट के पास मेजर स्टार बनने की क्षमता थी, लेकिन सीना ने सात लोगों के एलिमिनेशन मैच में उनसे हारकर उन्हें प्रमोट करने से साफ मना कर दिया था। ऐसी ही कुछ घटनाओं की वजह से WWE फैंस का एक तबका सीना को बिल्कुल पसंद नहीं करता है।
एक बार फिर होगन का इगो आया सामने
यह उन घटनाओं में से एक घटना है जिनमें हल्क होगन के इगो ने WWE को नुकसान पहुंचाया था। 1993 में कंपनी को एक नया चेहरा चाहिए था और उन्होंने होगन से अपना टाइटल रेसलमेनिया पर ब्रेट हार्ट के खिलाफ हारने को कहा था। होगन ने ऐसा करने से बिल्कुल मना कर दिया था, लेकिन एक साल बाद ही योकोजुना के खिलाफ टाइटल गंवाया था। उन्होंने रैंडी ऑर्टन और रैंडी सैवेज के खिलाफ हारने से भी मना कर दिया था।
महिला रेसलर जो किसी से हारना नहीं चाहती थीं
WWE के इतिहास की सबसे महान और काफी कम मशहूर महिला रेसलर द फैब्यूसल मूलाह लगभग 28 साल तक विमेंस चैंपियन बनी हुई थीं। इनमें से कुछ साल तो उनके टैलेंट की वजह से थे तो वहीं कुछ इस वजह से थे क्योंकि वह किसी से भी हारना नहीं चाहती थीं। यहां तक कि उनका कोई मुकाबला नहीं कर पाए इसके लिए उन्होंने अन्य रेसलर्स को काफी गलत तरीके से ट्रेनिंग भी दी थी।