WWE और TNA दोनों की हाल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं ये पांच रेसलर्स

दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन कंपनी WWE हर साल अपने कुछ बेहतरीन रेसलर्स को हाल ऑफ फेम में जगह देती है। रेसलमेनिया वीक में आयोजित किए जाने वाले इस सम्मान समारोह में जगह पाना किसी भी रेसलर के लिए बड़े सपने के पूरा होने जैसा है। TNA ने भी कुछ सालों पहले अपना हाल ऑफ फेम शुरु किया है। एक नजर उन पांच रेसलर्स पर जो दोनों कंपनी की हाल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं।
दोनों कंपनियों की हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जेफ जारेट सबसे ज़्यादा चौंकाने वाले रेसलर हैं। सभी को पता था कि TNA उन्हें हाल ऑफ फेम में शामिल करेगी क्योंकि उन्होंने कंपनी शुरु की थी और शुरुआती सालों में उनकी भूमिका अहम रही थी। WWE ने जारेट के अनाधिकारिक बैन को समाप्त करने के लिए उन्हें हाल ऑफ फेम में शामिल करके सभी को चौंका दिया था।
डुडली ब्वॉयज की बेहतरीन सफलता ने डी-वॉन को दोनों कंपनी की हाल ऑफ फेम में शामिल होने का लाइसेंस दे दिया था। दोनों ही बार सम्मान पाते समय वॉन भावुक हो गए थे और उन्हें अपने करियर को सम्मान मिलने पर गर्व हुआ था। WWE और ECW में उन्होंने काफी अच्छा काम किया था और इसी कारण WWE ने बाद में उन्हें बैकस्टेज प्रोड्यूसर का रोल दिया था।
डुडली ब्वॉयज टैग टीम के दूसरे सदस्य बूबा रे डुडली को भी उनके साथी की तरह ही सम्मानित किया गया। दोनों कंपनियों में हाल ऑफ फेम सम्मान पाने के पीछे बूबा का कारण थोड़ा अलग था। WWE ने उन्हें टैग टीम में सफलता हासिल करने के लिए सम्मानित किया, लेकिन TNA में उनका सिंगल्स प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। सिंगल्स में सफल रहने के कारण TNA ने उन्हें सम्मानित किया था।
कर्ट एंगल ऐसे रेसलर्स में से एक हैं जो दोनों कंपनी की हाल ऑफ फेम में शामिल होने के सबसे बड़े हकदार हैं। एंगल ने WWE के साथ बेहतरीन शुरुआत करने के बाद अपने लेगेसी खड़ी की और अनेकों क्लासिक मुकाबले लड़े। TNA में वह कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे और इसी कारण उनका महत्व काफी ज़्यादा था। उन्होंने WWE की मौजूदगी में भी TNA के महत्व को समझाया।
TNA में अपने पूरे सफर के दौरान स्टिंग कंपनी के सबसे महान रेसलर रहे। स्टिंग ने कंपनी को टीवी रेटिंग्स दिलाने और लगभग हर बेहतरीन लम्हें को हासिल करने के लिए अहम भूमिका निभाई। TNA छोड़ने के बाद जब उन्होंने अपना WWE डेब्यू किया तो कंपनी ने उन्हें लेजेंड की तरह ही ट्रीट किया। गौरतलब है कि स्टिंग ने WWE के लिए केवल दो मैचों में काम किया है।