LOADING...
WWE: इन रेसलर्स का नहीं था रेसलिंग बैकग्राउंड, जानिए आखिर क्या करते थे ये सुपरस्टार्स

WWE: इन रेसलर्स का नहीं था रेसलिंग बैकग्राउंड, जानिए आखिर क्या करते थे ये सुपरस्टार्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 01, 2020
09:55 pm

क्या है खबर?

WWE अपने रेसलर्स की खोज के लिए अनेकों जगह जाती है, लेकिन ज़्यादातर जगह बॉडी बिल्डिंग या फिर रेसलिंग से जुड़े क्षेत्र ही होते हैं। हालांकि, कुछ रेसलर्स को लाने के लिए WWE उनका बैकग्राउंड नहीं देखा और सीधा उन्हें कंपनी में ले आए। पहले के समय में खास करके महिला रेसलर्स को उनकी सुंदरता के आधार पर ही कंपनी में ले लिया जाता था। आइये ऐसे ही कुछ रेसलर्स के बारे में जानें।

बिग शो

बास्केटबॉल ने पहुंचाया रेसलिंग रिंग में

बिग शो कराओके कंपनी के लिए फोन कॉल का जवाब देते थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात डैनी बोनाडूस से हुई जिन्होंने बिग शो को हल्क होगन से मिलवाया। WCW के प्रमोशन के लिए खेले गए बास्केटबॉल मैच में बिग शो ने हिस्सा लिया और हल्क होगन उनसे काफी प्रभावित हुए। 1995 में बिग शो WCW पहुंचे जहां उन्हें आंद्रे द जॉयंट के बेटे के रूप में दिखाया जा रहा था और उनका रिंग नेम 'द जॉयंट' था।

ट्रिश स्ट्रेटस

फैशन मॉडल और जिम रिसेप्शनिस्ट थीं महिला सुपरस्टार

ट्रिश स्ट्रेटस WWE की सबसे सफल और मशहूर महिला रेसलर हैं। 1998 में वह एक जिम रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थीं और उसी दौरान उनके पास मॉडलिंग का ऑफऱ आया। 1999 में WWE नें उन्हें अपने साथ जुड़ने का ऑफऱ दिया। यदि उन्होंने ग्लैमर मॉडलिंग नहीं की होती तो शायद ही WWE उन्हें साइन करने के बारे में सोचता। ट्रिश को शायद ही इसकी भनक रही होगी कि उनका मॉडलिंग वर्क उन्हें रेसलिंग स्टार बना देगा।

मुस्तफा अली

पुलिस थे वर्तमान स्मैकडाउन सुपरस्टार

स्मैकडाउन के सुपरस्टार मुस्तफा अली WWE आने से पहले शिकागो में पुलिस के पद पर तैनात थे। पुलिस की नौकरी करते हुए भी वह इन्डिपेंडेंट रेसलिंग पर परफॉर्म करते रहते थे। 2016 में किसी रेसलर के WWE छोड़ने पर लोगोें ने मुस्तफा अली को कंपनी में लाने का विचार दिया। WWE ने मुस्तफा अली का ट्रॉयल लिया और फिर उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। लगभग चार साल की नौकरी के बाद मुस्तफा अली ने पुलिस विभाग को अलविदा कह दिया।

केली केली

फैशन मॉडलिंग की मैगजीन से हुई थी केली केली की खोज

2006 में WWE अपने डीवा सर्च एंगल के लिए फ्रेश फीमेल टैलेंट की खोज कर रहा था और इसके लिए उन्होंने कई सारी फैशन मॉडलिंग की मैगजीन्स का सहारा लिया। मैगज़ीन में ही उन्होंने केली केली को देखा और फिर उन्हें कपंनी में बुलाया गया जिसके बाद WWE ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया। कंपनी को इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि उन्हें रेसलिंग आती भी है या नहीं।

नाया जैक्स

प्लस साइज़ मॉडल को WWE ने बनाया सुपरस्टार

द रॉक की रिश्तेदार होने की वजह से नाया जैक्स का रेसलिंग में आना तय था, लेकिन वह कब आती हैं इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। नाया ने सबसे पहले मॉडलिंग करना शुरु किया और उनका शरीर भारी होने की वजह से उन्हें प्लस साइज मॉडल के तौर पर काम मिलने लगा जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा। इसके बाद उन्होंने रॉक से बात करके WWE में आने के लिए कदम बढ़ा दिया और आज सुपरस्टार हैं।