
WWE: अब तक की पांच सबसे खराब डिवाज चैंपियन हैं ये महिला रेसलर्स
क्या है खबर?
वर्तमान समय में WWE में महिला रेसलर्स के लिए काफी मौके आ चुके हैं।
रॉ और स्मैकडाउन दोनों पर चैंपियनशिप हैं तो वहीं NXT पर टाइटल जीतने के मौके बना दिए गए हैं।
डिवाज चैंपियनशिप की लिस्ट देखें तो हमें एजे ली जैसी कुछ शानदार महिला रेसलर्स के साथ ही कुछ ऐसी भी महिला रेसलर्स मिलेंगी जिनका कार्यकाल बेहद खराब रहा था।
एक नजर पांच सबसे खराब डिवाज चैंपियन्स पर।
#1
शानदार विमेंस चैंपियन मेलिना, लेकिन फेल डिवाज चैंपियन
विमेंस चैंपियन के रूप में मेलिना का काम शानदार रहा था। वह माइक पर शानदार थीं और इसके अलावा उन्होंने रिंग में अपने प्रदर्शन को भी काफी सुधारा था।
हालांकि, बैकस्टेज पर उनके व्यवहार ने साथी रेसलर्स को उनसे घृणा करने पर मजबूर किया।
विमेंस चैंपियन के रूप में उनका तीन बार का कार्यकाल काफी शानदार रहा था, लेकिन डिवाज चैंपियन के रूप में वह दो बार बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं।
#2
WWE की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक
मिकी जेम्स को इस लिस्ट में देखना काफी लोगों को अखर सकता है क्योंकि वह WWE की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं।
हालांकि, डिवाज चैंपियन के तौर पर उनका सफर उनके करियर के बेहद निचले स्तर पर आया था।
वह टाइटल को मात्र 75 दिनों तक ही अपने पास रख सकीं और उनके लिए वह फ्यूड अच्छी साबित नहीं हुई।
#3
केवल लुक के कारण पुश हासिल करने वाली रेसलर
WWE में कई महिला रेसलर्स को उनके लुक के कारण काफी तगड़ा पुश मिला है और केली केली उनमें सबसे आगे हैं।
उनके पास रेसलिंग की स्किल उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर WWE उन्हें लगातार पुश देती रही।
इसी वजह से कंपनी ने उन्हें ब्री बेला की जगह डिवाज चैंपियन बनाया जिसके कारण उन्होंने स्लैमी अवार्ड भी जीता था।
हालांकि, वह ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रहीं और केली ने फिर कंपनी भी छोड़ दी।
#4
काफी कमजोर प्रदर्शन करने वाली रेसलर
निकी बेला ने 307 दिनों तक डिवाज चैंपियनशिप को अपने पास रखकर दर्शकों को खुद की ताकत का अहसास कराया था, लेकिन उनकी जुड़वा बहन ब्री बेला ऐसा नहीं कर सकीं।
ब्री ने इव टोरेस को हराकर डिवाज टाइटल जीता, लेकिन वह अपने टाइटल को 70 दिनों के भीतर ही गंवा बैठी थीं।
डिवाज टाइटल के इतिहास में ब्री का प्रदर्शन सबसे कमजोर आंका जाता है।
#5
सबसे खराब डिवाज चैंपियन
रिंग में खड़े नहीं होने और यहां तक कि माइक पर भी प्रभाव नहीं डाल पाने के बावजूद एलिसिया फॉक्स को लगातार पुश मिलते रहे थे।
2010 फाटल 4-वे में फॉक्स ने टाइटल के लिए फोर-विमेन चैलेंज जीता।
दुर्भाग्य से वह इस टाइटल को जीतने वाली सबसे खराब चैंपियन मानी जाती हैं क्योंकि रिंग में उनके काम से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे।