IPL 2022 नीलामी: अंडर-19 विश्व कप के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने हमेशा युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया है। बीते कुछ सालों में अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तमाम खिलाड़ियों को IPL में जगह मिली है। इनमें से कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने आगे चलकर सीनियर लेवल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। कुछ इसी तरह इस बार भी अंडर-19 विश्व कप के कुछ खिलाड़ी IPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं। एक नजर ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर।
अच्छे ओपनिंग विकल्प बन सकते हैं हरनूर
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बल्लेबाज हरनूर सिंह किसी भी टीम के लिए अच्छे ओपनिंग विकल्प बन सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज हरनूर के पास मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता है। कुछ हद तक शिखर धवन की तरह बल्लेबाजी करने वाले हरनूर का अंडर-19 विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
IPL का हिस्सा बन सकते हैं 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर ब्रेविस
दक्षिण अफ्रीका के 18 वर्षीय बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने उस समय सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी स्टाइल में एबी डिविलियर्स की झलक दिखाई। ब्रेविस ने अंडर-19 विश्व कप के पांच मैचों में 73.60 की औसत के साथ सबसे अधिक 368 रन बनाए हैं। डिविलियर्स समेत तमाम दिग्गज उनकी सराहना कर चुके हैं। ब्रेविस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी फेवरिट फ्रेंचाइजी बताया है। देखना होगा कि उन्हें कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है।
बेहतरीन ऑलराउंडर हैं राज अंगद
राज अंगद बावा ने अंडर-19 विश्व कप में साबित किया है कि वह शानदार ऑलराउंडर हैं। बाएं हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले अंगद दोनों ही क्षेत्र में मैच जिताने का दम रखते हैं। हाल ही में उन्होंने 108 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी और विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बने थे। वह एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में भविष्य बना सकते हैं।
क्या नूर अहमद को मिलेगा इस बार खरीदार?
अफगानिस्तान के 17 साल के स्पिनर नूर अहमद दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप खेल रहे हैं। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में अपने साथ जोड़ा था। वह 15 साल की उम्र में ही बिग बैश लीग खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग भी खेला है। नूर लगातार नीलामी में अपना नाम देते आए हैं और इस बार देखना होगा कि क्या उन्हें खरीदार मिलेगा।
बेहतरीन तेज गेंदबाजी के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं हंगरगेकर
भारतीय तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने अब तक खेले चार मैचों में पांच विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी केवल एक ही मैच में तीन से अधिक रही है। इसके अलावा उन्होंने मौका मिलने पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की है। हंगरगेकर के पास गति और नियंत्रण दोनों है। निचले क्रम में वह आक्रामक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इस विशेषता को देखते हुए यह माना जा रहा है कि उन्हें खरीदार मिलेगा।