LOADING...
WWE: ऐसे मौके जब दुश्मनी भुलाकर एकसाथ आए रेसलर्स और जीते टाइटल

WWE: ऐसे मौके जब दुश्मनी भुलाकर एकसाथ आए रेसलर्स और जीते टाइटल

लेखन Neeraj Pandey
Oct 10, 2019
10:15 pm

क्या है खबर?

WWE में हमेशा स्टोरीलाइंस को घुमाने का प्रयास किया जाता है और इसी कड़ी में रेसलर्स के ब्रांड और टीम बदले जाते हैं। कई रेसलर्स की दुश्मनी लगातार चलती रहती है और वे कभी भी एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, कुछ स्टोरीलाइंस में तगड़ी दुश्मनी के बावजूद रेसलर्स को एक साथ काम कराया जा चुका है। एक नजर उन रेसलर्स पर जिन्होंने दुश्मनी के बावजूद टीम बनाकर टाइटल जीते हैं।

#1

द रॉक और मैनकाइंड की जोड़ी

द रॉक और मैनकाइंड के बीच तगड़ी दुश्मनी थी और दोनों के बीच लगभग एक साल से ज़्यादा के समय तक दुश्मनी चली थी। हालांकि, 1999 में रॉक ने द अंडरटेकर और बिग शो की जोड़ी को वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। मैनकाइंड ने इस चैलेंज में रॉक का साथ देने का निर्णय लिया और दोनों ने टीम बनाकर कुल तीन बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती।

#2

मैट हार्डी के साथ आए MVP

यह सुनकर काफी आश्चर्य होगा कि मैट हार्डी अपने भाई जेफ के अलावा भी किसी के साथ जोड़ी बनाकर टाइटल जीत सकते हैं। मैट हार्डी और MVP के बीच यूएस टाइटल को लेकर लंबी दुश्मनी चली थी। MVP ने टैग टीम टाइटल के लिए खुद को पार्टनर देने की मांग की और टेडी लॉन्ग ने उन्हें मैट हार्डी के रूप में पार्टनर दिया। दोनों की जोड़ी ने टैग टीम टाइटल जीता और 77 दिन तक बचाए रखा।

#3

अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड की जोड़ी

अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड दोनों ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। 1998 के दौरान दोनों को तगड़ी राइवलरी में रखा गया था, जिसका कारण अंडरटेकर द्वारा स्टोन कोल्ड को टाइटल गंवाने के लिए मजबूर करना था। विंस मैकमैहन ने इस मौके का फायदा उठाया और अंडरटेकर तथा स्टोन कोल्ड को एक साथ रखने का फैसला लिया। जोड़ी बनने के साथ ही इन दोनों ने केन और मैनकाइंड को हराकर टैग टीम टाइटल अपने नाम किया।

#4

शीमस और सेज़ारो

शीमस और सेज़ारो की दुश्मनी काफी तगड़ी थी और दोनों एकदूसरे को बेहतर साबित करना चाहते थे। इन दोनों के बीच कुल सात मुकाबले कराए गए जिसमें 3-3 में इन्हें जीत मिली और एक मुकाबला टाई रहा। इसके बाद मिक फोली ने दोनों को टीम में रखने का फैसला किया जो शुरु में सही नहीं दिख रहा था। हालांकि, बाद में दोनों ने साथ काम करना शुरु किया और टैग टीम चैंपियन्स बने।

#5

एक साथ आए दो सबसे बड़े दुश्मन

2008 समर में बटिस्टा को स्मैकडाउन से रॉ में लाया गया था जिसके बाद उनका मुकाबला सीधे तौर पर जॉन सीना से हुआ। दोनों में तगड़ी दुश्मनी हुई जो कंपनी के इतिहास की क्लासिक राइवलरी में से एक मानी जाती है। हालांकि, इन दोनों को टेड डिबिएज जूनियर और कोडी रोड्स की टैग टीम चैंपियन जोड़ी के खिलाफ एक साथ उतारा गया। सीना और बटिस्टा की जोड़ी ने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।