WWE में रोमन रेंस अभी तक नहीं कर सके हैं ये पांच काम
रोमन रेंस WWE के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं और फिलहाल स्मैकडाउन का फेस हैं। कुछ समय पहले तक रोमन रेड ब्रांड का चेहरा थे और विंस मैकमैहन ने उन्हें लगातार चार साल रेसलमेनिया हेडलाइन करने का मौका दिया था। जॉन सीना के पार्ट टाइमर बन जाने के बाद विंस ने रोमन को कंपनी का चेहरा बनाने के लिए हर संभव कोशिश की। एक नजर उन पांच चीजों पर जो रोमन ने अब तक नहीं की हैं।
रेसलमेनिया पर टाइटल डिफेंड
रोमन रेंस ने लगातार चार बार रेसलमेनिया का मेन इवेंट मुकाबला लड़ा है और यहां तक कि वह रेसलमेनिया पर टाइटल भी जीते हैं। रेसलमेनिया 33 पर वह द अंडरटेकर को सबसे बड़े स्टेज पर पिन करने वाले दूसरे रेसलर बने थे। इसके अलावा रेसलमेनिया 34 पर वह ब्रॉक लेसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब थे। रोमन ने अब तक कभी भी रेसलमेनिया पर टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए।
स्मैकडाउन में नहीं जीत सके हैं चैंपियनशिप
रोमन रेंस तीन बार के WWE चैंपियन हैं और इसके अलावा वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले द बिग डॉग ने सर्वाइवर सीरीज़, रेसलमेनिया, समरस्लैम,एक्सट्रीम रूल्स, क्लैश ऑफ चैंपियन्स और रॉ में खिताब जीते हैं। हालांकि, इतना सबकुछ हासिल कर चुके रोमन अब तक स्मैकडाउन में एक भी टाइटल नहीं जीत सके हैं।
रोमन ने नहीं जीता है मनी इन द बैंक लैडर मुकाबला
रोमन को खतरा लेने वाले रेसलर के रूप में जाना जाता है और उन्होंने हेल इन ए सेल और एलिमिनेशन चैंबर में मुकाबला लड़ा है। उन्होंने टेबल्स, लैडर और चेयर मुकाबले में भी खूब दृढ़ता दिखाई है, लेकिन उन्होंने कभी भी मनी इन द बैंक का लैडर मुकाबला नहीं जीता है। 2015 में उन्होंने इस मुकाबले में हिस्सा लिया था, लेकिन ब्रे वायट के दखल देने के कारण उन्हें मुकाबला हारना पड़ा था।
किसी एक्टिव हाल ऑफ फेमर के खिलाफ नहीं लड़ा है मुकाबला
रोमन रेंस ने ट्रिपल एच और मार्क हेनरी के खिलाफ मुकाबला लड़ा है, लेकिन ये मुकाबला तब हुआ था जब वे दोनों हाल ऑफ फेमर नहीं थे। द शील्ड के साथ उन्होंने न्यू एज ऑउटलॉज को भी पीटा था, लेकिन इसके पांच साल बाद वे हाल ऑफ फेम में शामिल हुए थे। रोमन ने अब तक किसी एक्टिव हाल ऑफ फेमर के खिलाफ मुकाबला नहीं लड़ा है।
रोमन के पास नहीं है कोई सब्मिशन मूव
रोमन रेंस ने सैकड़ों नहीं तो दर्जन भर मुकाबले तो स्पीयर और सुपरमैन पंच के सहारे जीते हैं। हालांकि, प्रोफेशनल रेसलिंग में सब्मिशन मूव्स की बात आती है तो रोमन के पास कोई सब्मिनशन मूव नहीं है। जॉन सीना से लेकर बटिस्टा तक हर किसी के पास सब्मिशन मूव था। दिलचस्प बात यह है कि रोमन ने बिना इसके इतना लंबा समय WWE में बिता लिया है।