
WWE: जॉन सीना द्वारा किए गए वो पांच काम जिन्हें शायद आप भूल चुके हैं
क्या है खबर?
WWE सुपरस्टार जॉन सीना रेसलिंग जगत के सबसे बड़े नामों में से एक हैं।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना ने WWE में अनेकों काम किए हैं और लगभग डेढ़ दशक तक वह कंपनी के लिए परफॉर्म करते रहे।
लगभग एक दशक तक वह कंपनी के फेस रहे और उन्होंने कुछ ऐसे काम किए जिन्हें भूल पाना आसान नहीं होगा।
एक नजर सीना द्वारा WWE में की गई उन चीजों पर जिन्हें शायद आप भूल गए हैं।
#1
अमेरिकन एक्टर के खिलाफ गंवाया मैच
WWE ने अमेरिकन एक्टर और रैपर केविन फेडरलाइन के साथ अपने कुछ एपिसोड्स पर आने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
किंग बूकर के खिलाफ मैच में दखल डालकर सीना को हार दिलाने के बाद केविन की उनसे दुश्मनी हो गई।
इस फ्यूड के दौरान दर्शकों को सीना और फेडरलाइन के बीच मैच देखने को मिला।
फेडरलाइन ने सीना को पिन करके उन्हें WWE के सबसे शर्मनाक लम्हों में से एक झेलने पर मजबूर किया।
#2
कई महिलाओं के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइंस
जॉन सीना कंपनी में कई महिलाओं के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइंस में रह चुके हैं जिसमें से कुछ घंटों तो वहीं कुछ महीनों तक चले हैं।
मारिया कनेलिस ने सीना को किस किया था तो वहीं मिकी जेम्स के साथ भी उनके कई किस हो चुके हैं।
एजे ली ने भी कुछ समय तक सीना के साथ रोमांटिक एंगल निभाया था।
निकी बेला के साथ रियल लाइफ रिलेशन रखना भी WWE टेलीविजन का ही हिस्सा था।
#3
चार अलग-अलग रेसलर्स के साथ टैग टीम टाइटल्स
भले ही सीना लंबे समय तक किसी टैग टीम में नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने टैग टीम टाइटल्स जीते हैं।
सीना ने चार अलग-अलग रेसलर्स के साथ टीम बनाकर टैग टीम टाइटल्स जीते हैं।
द मिज़ और शॉन माइकल्स के साथ उन्होंने टैग टीम टाइटल जीतने के अलावा बटिस्टा के साथ भी टैग टाइटल जीता था।
सीना को द नेक्सस के साथ काम करने को मजबूर किया था और इसके बाद उन्होंने डेविड ओटुंगा के साथ टैग टीम टाइटल जीता।
#4
नए नवेले शीमस के खिलाफ गंवाया WWE चैंपियनशिप
शीमस के लिए WWE रोस्टर पर अपने पहले साल में ही WWE चैंपियनशिप जीतना काफी बड़ी बात थी।
आम तौर पर किसी भी रेसलर को पहले ही साल में इतना बड़ा मौका नहीं मिलता है, लेकिन शीमस को मिला।
शीमस ने अपना पहला गोल्स जॉन सीना का WWE चैंपियनशिप सफर खत्म करके जीता था और यह हार सीना के लिए काफी ज़्यादा चौंकाने वाली थी।
#5
ट्रुुथ के खिलाफ मेन इवेंट मुकाबला
आर. ट्रुथ को एक कॉमेडियन कैरेक्टर के रूप में काफी पसंद किया जाता है।
हालांकि, काफी कम लोगों को याद होगा कि एक समय ऐसा था जब थोड़े समय के लिए ट्रुथ को एक हील के रूप में मेन इवेंट पुश दिया गया था।
2011 में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए मेन इवेंट में ट्रुथ का सामना सीना से होने वाला था।
सीना ने भले टाइटल रिटेन किया, लेकिन ट्रुथ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।