Page Loader
महिला IPL की पांच टीमों का ऐलान, अडानी ग्रुप ने 1,289 करोड़ रुपये में खरीदी टीम
महिला IPL के पहले सीजन का आगाज 2023 में होने वाला है (फोटो: ट्विटर/@imfemalecricket)

महिला IPL की पांच टीमों का ऐलान, अडानी ग्रुप ने 1,289 करोड़ रुपये में खरीदी टीम

Jan 25, 2023
04:43 pm

क्या है खबर?

महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) में खेलने वाली पांच टीमों का बुधवार को ऐलान कर दिया गया है। अडानी ग्रुप ने सबसे अधिक 1,289 करोड़ रुपये देकर टीम खरीदी है। मुंबई इंडियंस ने 912 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 901 करोड़, कैपरी ग्लोबल ने 757 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स ने 810 करोड़ रुपये देकर टीम खरीदी है। महिला IPL के लिए कुल बोली 4669.99 करोड़ की लगी है। पहला सीजन 5 से 23 मार्च के बीच होने की संभावना है।

नीलामी 

इन्होंने भी लगाई थी बोली 

महिला IPL टीम खरीदने के लिए अडानी ग्रुप, कैपरी ग्‍लोबल, हल्‍दीराम ग्रुप, टॉरेंट फार्मा, अपोलो पाइप्‍स, अमृत लीला एंटरप्राइजेस, श्रीराम ग्रुप और स्लिंगशॉट 369 वेंचर्स प्राइमेट लिमिटेड जैसे बड़े व्यावसायिक संस्थाओं ने भी बोली लगाई थी। प्रत्येक टीम में 15 से 18 खिलाड़ी होंगे। हर टीम में कुल सात विदेशी खिलाड़ी (एसोसिएट देशों सहित) शामिल किए जा सकते हैं। इसी तरह सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल कर सकेंगी।

IPL

लीग का हिस्सा बनना चाहती थी कई पुरुष IPL फ्रेंचाइजी

फ्रेंचाइजी खरीदने वाली पांच मे से तीन के पास पुरुष IPL की टीमों का भी मालिकाना हक है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स JSW-GMR के पास दिल्ली की फ्रेंचाइजी और इंडियाविन स्पोर्ट्स के पास मुंबई की फ्रेंचाइजी है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने खुद को महिला लीग से अलग रखा था। कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाने के लिए दस्तावेज खरीदे थे। पहले सीजन के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री हो चुकी है।

मीडिया राइट्स 

पहले ही हो चुकी है मीडिया राइट्स की बिक्री

टूर्नामेंट के पहले सीजन के मीडिया राइट्स वायाकॉम-18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए खरीदे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लीग के मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित हो सकते हैं और पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जा सकते हैं। लीग में अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ की टीम खेलती नजर आएगी। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

फॉर्मेट

महिला IPL का फॉर्मेट क्या होगा?

पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में 20 लीग मैच खेले जाएंगे। सभी टीम बाकी टीमों से 2-2 मैच खेलेगी। अंक तालिका में नंबर वन पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम तीसरे स्थान पर लीग करेगी। महिला IPL जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।