Page Loader
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके पांच सबसे लंबे खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके पांच सबसे लंबे खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Nov 08, 2019
02:57 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे लोग काफी प्यार करते हैं और खास तौर से एशिया में लोग। इस खेल के इतिहास में कई शानदार खिलाड़ी रहे हैं और साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो अपने कद-काठी के लिए मशहूर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के एक सात फीट पांच इंच लंबे खिलाड़ी की चर्चा हो रही है। ऐसे में एक नजर डाल रहे हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके पांच सबसे लंबे क्रिकेटर्स पर।

#1

क्रिकेट का सबसे लंबा गेंदबाज

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की लंबाई देखकर बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सात फीट एक इंच लंबे इरफान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान अपनी लंबाई के कारण गेंद को उछालने में लाभ हासिल करते हैं। इरफान ने चार टेस्ट में 10, 60 वनडे में 83 और 22 टी-20 मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किए हैं।

#2

वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक

वेस्टइंडीज ने जितने समय तक क्रिकेट पर राज किया था उतने समय तक उसमें उनके गेंदबाजों का काफी हाथ था। जोल गार्नर वेस्टइंडीज द्वारा पैदा किए गए कुछ सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। 1977 में टेस्ट डेब्यू करने वाले गार्नर छह फीट और आठ इंच लंबे हैं और 58 टेस्ट में उनके नाम 259 विकेट दर्ज हैं। 98 वनडे मैचों में गार्नर ने 146 विकेट लिए हैं।

#3

सबसे लंबा कंगारू गेंदबाज

वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड टीम के सदस्य बिली स्टेनलेक लंबाई के मामले में सबसे लंबे कंगारू गेंदबाज बन चुके हैं। छह फीट और आठ इंच लंबे बिली स्टेनलेक एक सेंटीमीटर की लंबाई के साथ ब्रूस रीड से आगे निकले हैं। स्टेनलेक वर्तमान समय में काफी तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और सात वनडे में सात विकेट के अलावा 18 टी-20 में 27 विकेट ले चुके हैं।

#4

चोटों से परेशान रहने वाला कंगारू गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा ही कुछ शानदार तेज गेंदबाज दिए हैं जिनमें महान ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली जैसे गेंदबाज शामिल हैं। 80 और 90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ब्रूस रीड छह फीट और आठ इंच लंबाई के साथ दूसरे सबसे लंबे कंगारू गेंदबाज हैं। रीड ने 27 टेस्ट में 113 और 61 वनडे मैचों में 63 विकेट हासिल किए।

#5

वेस्टइंडीज का सबसे खतरनाक गेंदबाज

वेस्टइंडीज की धारदार गेंदबाजी में कर्टली एम्ब्रोस ने भी काफी योगदान दिया था। एम्ब्रोस की लंबाई छह फीट सात इंच की थी और वह अपनी तेज गेंदबाजी के साथ तमाम बल्लेबाजों को परेशान करते थे। उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में 20 की बेहतरीन औसत के साथ 405 विकेट झटके थे। वनडे में एम्ब्रोस के नाम 176 मैचों में 225 विकेट दर्ज हैं।