WWE: इन 5 सुपरस्टार्स को कभी नहीं हरा पाए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
इस बात में कोई शक नहीं है कि जॉन सीना WWE के सबसे बड़े और सबसे चेहते सुपरस्टार हैं। सीना ने अपने करियर में कंपनी के लगभग हर छोटे-बड़े सुपरस्टार के खिलाफ फाइट की है और जीत हासिल की है। हालांकि, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत हासिल करने में असफल रहे हैं। जानें, सीना अपने करियर में किन पांच सुपरस्टार्स के खिलाफ कभी जीत हासिल नहीं कर सके हैं।
सीना पर भारी पड़ा है जापानी सुपरस्टार
शिंस्के नाकामुरा जब WWE में आए तब जॉन सीना पार्ट-टाइमर बन चुके थे और यही कारण है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच ज़्यादा मुकाबले नहीं हो सके। इन दोनों के बीच केवल एक मुकाबला हो सका जो 2017 में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का चुनाव करने के लिए हुआ था। नाकामुरा ने उस मुकाबले में सीना को हराया और उनके खिलाफ 1-0 की बढ़त ले ली। 2018 रॉयल रंबल में नाकामुरा ने सीना को एलिमिनेट किया था।
सीना पर भारी पड़े हैं नेविल
2015 में जॉन सीना ने मेन इवेंट सीन से ब्रेक लेकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को ज़्यादा महत्व देने का निर्णय लिया। रॉ में साप्ताहिक चैलेंज के रूप में उन्होंने सामी जेन और केविन ओवेंस जैसे सुपरस्टार्स का सामना किया। उनको चैलेंज करने वाले लोगों में नेविल भी शामिल थे जिन्होंने डिस्क्वालीफिकेशन से सीना के खिलाफ जीत हासिल की। भले ही सीना अपना टाइटल बचाने में सफल रहे, लेकिन नेविल ने उनके खिलाफ जीत हासिल कर ली।
ECW स्टार रहे ड्रीमर ने सीना को हराया
ओरिजिनल ECW के दिल और जान के रूप में मशहूर टॉमी ड्रीमर को WWE में खास तवज्जो नहीं दी गई और उनका ज़्यादातर समय रैंडम मैच लड़ने में ही बीता। हालांकि, 2002 में उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ जीत हासिल करके अपनी सीवी को मजबूत किया। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह पहला और आखिरी मुकाबला था क्योंकि इसके बाद ये दोनों रिंग में कभी नहीं भिड़े।
रोस्टर पर जगह बनाने में संघर्ष कर रहे सुपरस्टार ने सीना को हराया
2003 में जॉन सीना सबसे तेजी के साथ उभर रहे WWE सुपरस्टार थे। दूसरी बिल्ली गन रोस्टर पर अपनी जगह बनाए रखने में भी संघर्ष कर रहे थे और काफी लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने सीना के खिलाफ जीत हासिल करने में सफलता हासिल की थी। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में गन ने सीना को हराया था और सीना को मैच अंडरटेकर के हस्तक्षेप के कारण गंवाना पड़ा था।
WWE के नए चेहरे के खिलाफ नहीं जीत सके हैं 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन
वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस का सीना के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है और उनके पास सीना पर 3-0 की बढ़त है। कंपनी के नए चेहरे ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बनाकर साबित किया है कि यह उनका ही यार्ड है। 2017 में नो मर्सी पर रोमन ने सीना के खिलाफ पहली जीत हासिल की तो वहीं कुछ महीनों बाद उन्होंने सीना को दोबारा हराया।