Page Loader
WWE: इन 5 सुपरस्टार्स को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा जाना चाहिए

WWE: इन 5 सुपरस्टार्स को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा जाना चाहिए

लेखन Neeraj Pandey
Sep 05, 2019
10:53 pm

क्या है खबर?

WWE बड़े बदलाव करने वाला है और अब NXT बुधवार तथा स्मैकडाउन लाइव शुक्रवार को आएगा। कंपनी के दोनों रोस्टर स्मैकडाउन और रॉ शानदार तरीके से चल रहे हैं, लेकिन फिर भी दोनों रोस्टर में काफी अंतर है। स्मैकडाउन अब फॉक्स पर आने वाला है और इसके लिए ब्लू ब्रांड में काफी बदलाव लाने की जरूरत है। एक नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें रॉ से स्मैकडाउन में भेजा जाना चाहिए।

रिकोशे

काफी कम समय में मेन रोस्टर पर जगह बनाने वाला सुपरस्टार

मेन रोस्टर पर आने के बाद से रिकोशे को तगड़ी सफलता मिली है, लेकिन रॉ में उन्हें ज़्यादा कुछ करने को नहीं मिल रहा है। एजे स्टाइल्स के खिलाफ सेगमेंट के बाद रिकोशे के पास कुछ खास नहीं है। स्मैकडाउन को फॉक्स पर जाने से पहले रिकोशे को अपने पास बुला लेना चाहिए। केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन या फिर कोफी किंग्सटन जैसे दिग्गजों के खिलाफ रिकोशे का मुकाबला शानदार हो सकता है।

बैरन कॉर्बिन

लगातार अनदेखा किया जा रहा सुपरस्टार

2017 में कंपनी ने कॉर्बिन का मनी इन द बैंक कैश इन बर्बाद कर दिया था और उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है। लंबे समय से सुनने में आ रहा है कि कॉर्बिन को पुश दिया जाने वाला है, लेकिन रॉ में स्टारपावर को देखते हुए इसकी उम्मीद बेहद कम दिख रही है। यदि कॉर्बिन स्मैकडाउन जाते हैं तो उन्हें भी अच्छा स्पेस मिलेगा और वह टॉप हील बन सकते हैं।

ब्रॉक लेसनर

रॉ में काफी समय बिता चुका सुपरस्टार

समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाने के बाद लेसनर ने रेसलिंग नहीं की है। यह बात तो साफ है कि पार्ट-टाइमर होने के कारण लेसनर को फिलहाल कोई बड़ा टाइटल नहीं जिताया जाएगा। रॉ में काफी लंबा समय बिताने वाले लेसनर को स्मैकडाउन भेजा जाना चाहिए ताकि उन्हें नई फ्यूड मिल सके और वह भी फ्रेश स्टार्ट कर सकें।

बैकी लिंच

महिला डिवीजन का चेहरा

रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में दोनों चैंपियनशिप जीतने के बाद बैकी लिंच को स्मैकडाउन भेज दिया गया था। स्मैकडाउन में बैकी ने लगभग सभी टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को बचाया है। फॉक्स को यह चतुराई लगानी चाहिए कि वे बैकी जैसी बड़ी सुपरस्टार को अपने रोस्टर पर लाएं और बेली तथा एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ तगड़े मुकाबले कराए जाएं।

सैथ रॉलिंस

रॉ में लगभग सबको पीट चुका सुपरस्टार

रोमन रेंस द्वारा ल्यूकीमिया के इलाज के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने के बाद कंपनी ने सैथ रॉलिंस को पुश देने का निर्णय लिया था। रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लेसनर को हराया और फिलहाल रॉ में सभी टॉप सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। रॉ में रॉलिंस के लिए सटीक विपक्षी की कमी को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि रॉलिंस ब्लू ब्रांड में धमाल मचा सकते हैं।