-
30 Dec 2018
WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग में विंस मैकमैहन को जमकर मारा, देखें वीडियो
-
WWE में विंस मैकमैहन का कद क्या है यह शायद ही किसी को बताना पड़ेगा। मैकमैहन WWE के सर्वेसर्वा हैं।
किसी भी रेसलर को कब सुपरस्टार बनाना है और कब उसे रिंग से दूर करना है सबकुछ मैकमैहन के हाथ में होता है।
हालांकि कई बार ऐसे मौके आए हैं जब मैकमैहन को अपने अड़ियल रवैये की वजह से रेसलर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा है।
जानिए रिंग में मैकमैहन पर हमला करने वाला 5 सुपरस्टार्स के नाम।
-
शॉन माइकल्स
माइकल्स ने दिया मैकमैहन को 'स्वीट चिन म्यूजिक'
-
1998 में शॉन माइकल्स को WWF का कमिश्नर बनाया गया था और इसी दौरान उनके और विंस मैकमैहन के बीच मतभेद हुए थे।
माइकल्स उस समय शेन मैकमैहन और मैनकाइंड के बीच मैच नहीं होने दे रहे थे और विंस मैकमैहन इसी बात पर नाराज थे।
रिंग में दोनों के बीच बातचीत हो रही थी जिसमें विंस ने माइकल्स को खूब बुरा भला कहा।
माइकल्स ने इसके जवाब में मैकमैहन के मुंह पर लात मारकर उन्हें चित कर दिया।
-
स्टोन कोल्ड
रॉ की 25वीं सालगिरह पर स्टोन कोल्ड ने किया हमला
-
स्टोन कोल्ड और विंस मैकमैहन के बीच रिश्ते हमेशा खराब ही रहे हैं और इसकी झलक रॉ की 25वीं सालगिरह पर भी देखने को मिली।
विंस मैकमैहन अपने बेटे शेन मैकमैहन के साथ रिंग में रॉ की 25वीं सालगिरह मना रहे थे और उनके साथ स्टोन कोल्ड भी मौजूद थे।
पहले तो स्टोन कोल्ड ने शेन पर हमला किया और फिर विंस मैकमैहन से हाथ मिलाया।
लेकिन तुरंत ही उन्होंने विंस पर भी करारा हमला कर दिया।
-
ब्राक लेसनर
हेमैन रोकते रहे लेकेिन लेसनर ने मैकमैहन को मारा
-
2013 में ब्राक लेसनर की वापसी के दौरान पॉल हेमैन और विंस मैकमैहन रिंग में बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान लेसनर वहां पहुंच गए। लेसनर को देखते ही हेमैन ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन लेसनर नहीं माने।
हेमैन लगातार लेसनर से विनती कर रहे थे लेकिन फिर भी उन्होंने मैकमैहन को उठाकर पटक दिया।
इसके बाद वह एक बार फिर मैकमैहन की तरफ बढ़े लेकिन हेमैन ने उनके पैर पकड़कर उन्हें रोक लिया।
-
रैंडी ओर्टन
वाइपर ने किया मैकमैहन को चित
-
2009 में रॉ के एक एपिसोड पर विंस मैकमैहन और रैंडी ओर्टन आमने-सामने थे।
मैकमैहन लगातार ओर्टन से कह रहे थे कि वह उनसे मांफी मांगे अन्यथा उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
पहले तो ओर्टन ने जवाब देते हुए कहा कि मैकमैहन तुम ऐसा नहीं कर सकते हो।
इसके बाद अचानक से ओर्टन ने मैकमैहन को तमाचा जड़ दिया और फिर उनके सिर पर अपनी लात दे मारी।
रिंग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
-
केविन ओवंस
केविन ओवंस ने मचाया रिंग में तहलका
-
सिंतबर 2017 के स्मैकडाउन लाइव इवेंट पर विंस मैकमैहन ने लगातार केविन ओवंस को धिक्कारा।
ओवंस चुप-चाप मैकमैहन की बातें सुन रहे थे और मैकमैहन लगातार कह रहे थे कि वह कमजोर रेसलर हैं।
अचानक ओवंस ने मैकमैहन के सिर पर अपना सिर दे मारा और मैकमैहन के सिर से खून निकलने लगा।
इतना ही नहीं 3-4 लोगों के आने के बावजूद ओवंस रुके नहीं और उन्होंने लगातार मैकमैहन पर हमले जारी रखे।