WWE: चंद मिनटों में गंवाया टाइटल, सबसे कम समय में टाइटल गंवा देने वाले सुपरस्टार्स
क्या है खबर?
WWE चैंपियनशिप कंपनी की सबसे महत्वपूर्ण टाइटल होती है और इसे जीतने वाला कंपनी का सबसे रेसलर होता है जो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होता है।
रेसलिंग जगत के कुछ बड़े नामों ने WWE चैंपियनशिप जीती है, लेकिन कुछ रेसलर ऐसे भी रहे हैं जिन्हें अपना टाइटल एक दिन के अंदर ही गंवाना भी पड़ा है।
एक नजर WWE में सबसे कम समय तक टाइटल अपने पास रख सकने वाले 5 रेसलर्स पर।
डेनियल ब्रायन
2013 समरस्लैम पर चंद मिनटों में ब्रायन ने गंवाया था टाइटल
समरस्लैम 2013 पर डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को हराने में सफलता हासिल की थी और वह अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित थे।
ब्रायन अपनी जीत को फैंस के साथ सेलीब्रेट कर रहे थे कि इसी बीच गेस्ट रेफरी ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दिया और फिर रैंडी ऑर्टन ने रिंग में घुसते ही उनका मनी इन द बैंक हथिया लिया।
ब्रायन की चैंपियनशिप मात्र चार मिनट और सात सेकेंड तक ही टिक सकी।
जॉन सीना
2010 एलिमिनेशन चैंबर पर सीना ने काफी जल्दी गंवाया टाइटल
2010 एलिमिनेशन चैंबर पर जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, शीमस, टेड डिबिएज़ और कोफी किंग्सटन का सामना किया था।
हालांकि, जब सीना अपनी जीत की खुशी मना रहे थे उसी समय विंस मैकमैहन वहां आए और उन्होंने कहा कि वह रेसलमेनिया में तभी जा सकेंगे जब वह बटिस्टा को हराएंगे।
बटिस्टा ने सीना को पॉवरबॉम्ब लगाया और केवल तीन मिनट तीस सेकेंड में उनक टाइटल छिन गया।
योकोज़ुना
हल्क होगन ने स्मैश किया योकोज़ुना का टाइटल
रेसलमेनिया IX पर योकोज़ुना ने ब्रेट हार्ट को हराने में सफलता हासिल की और WWE चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया।
हालांकि, योकोज़ुना ने यह जीत बेईमानी से हासिल की थी और उनके मैनेजर ने हार्ट की आंखों में नमक डाल दिया था।
इसके बाद हल्क होगन वहां पहुंचे और उन्होंने खुद WWE चैंपियनशिप जीत ली।
योकोज़ुना अपने टाइटल को मात्र दो मिनट और छह सेकेंड तक ही अपने पास रख सके थे।
सैथ रॉलिंस
2016 में रॉलिंस का सबसे छोटा टाइटल रन
सैथ रॉलिंस का नाम भी उन सुपरस्टार्स में शामिल है जिनका टाइटल काफी कम समय में छिन गया।
यह घटना मनी इन द बैंक 2016 पर हुई जहां रॉलिंस ने अपने पूर्व शील्ड पार्टनर रोमन रेंस को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।
हालांकि, अन्य शील्ड मेंबर डीन एंब्रोज़ जिन्होंने मनी इन द बैंक का लैडर मुकाबला जीता था वहां पहुंचे और उन्होंने टाइटल छीन लिया।
एंब्रोज़ ने रॉलिंस का टाइटल केवल दो मिनट में ही छीन लिया था।
आंद्रे द जॉयंट
सबसे कम समय में टाइटल गंवाने वाले रेसलर
आद्रें द जॉयंट WWE इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। हालांकि, आंद्रे के नाम ही WWE इतिहास का सबसे छोटा टाइटल रन भी दर्ज है।
WWE चैंपियनशिप के लिए हल्क होगन के खिलाफ मुकाबले में जॉयंट ने होगन को हराते हुए टाइटल जीता था।
टेड डिबिएज़ मैच खत्म होते ही रिंग में पहुंचे और उन्होंने जॉयंट का टाइटल छीन लिया।
इस प्रकार जॉयंट के पास केवल एक मिनट 48 सेकेंड तक ही टाइटल रह सका।