साल 2022 में क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिले ये 5 बड़े उलटफेर
साल 2022 का बेहद व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर खत्म हो गया है। इस साल क्रिकेट प्रेमियों को कई शानदार मुकाबले और प्रदर्शन देखने को मिले। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप अपने नाम किया। भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बड़े टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा। इस बीच मैदान पर कुछ चौंकाने वाले उलटफेर भी देखने को मिले। आइए ऐसे ही पांच मुकाबलों पर नजर डालते हैं।
नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया
टी-20 विश्व कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। एशिया कप विजेता श्रीलंका को नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी। नामीबिया ने पहले खेलकर 163 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका क्रिकेट टीम 19 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जीत के हीरो जेन फ्राईलिंक थे। उन्होंने पहले तो 44 रनों की पारी खेली और फिर 2 अहम विकेट भी चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हराया
टी-20 विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर दो बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी वेस्टइंडीज के साथ हुआ। उसे क्वालिफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज को 161 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 118 रन पर ढेर हो गई। उनके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। मार्क वाट ने 3 विकेट झटके थे। स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुंसी ने 66 रन बनाए थे।
नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात
टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 13 रन से हराकर ग्रुप-2 का समीकरण ही बदल दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया था। नीदरलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 145 रन ही बना पाई थी। ब्रैंडन ग्लोवर ने नौ रन देकर 3 विकेट झटके थे।
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी टी-20 विश्व कप में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उसे एक रन से हार झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 130 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी थी। जिम्बाब्वे की ओर से ऑलराउंडर सिंकदर रजा ने 25 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
इंग्लैंड को आयरलैंड ने 5 रन से हराया
विश्व कप में एक और उलटफेर इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मैच में देखने को मिला था। डकवर्थ लुईस नियम (DRS) के आधार पर आयरलैंड को 5 रन से जीत मिली थी। मैच में आयरलैंड 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 105/5 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। बाद में DRS के आधार पर फैसला किया गया और इसमें आयरलैंड को जीत मिली।