WWE: रेसलर्स का करियर बनाने वाली रोमांटिक स्टोरीलाइंस
क्या है खबर?
सालों से रेसलिंग जगत में रोमांटिक स्टोरीलाइंस ने कई रेसलर्स का करियर शानदार बनाने का काम किया है।
इस तरह की स्टोरीलाइंस में रहने वाले रेसलर्स को कम समय में ज़्यादा ख्याति प्राप्त करने की छूट मिलती है।
हालांकि, इस तरह की स्टोरीलाइंस में केमेस्ट्री सबसे जरूरी चीज है साथ ही मैचों की बुकिंग्स का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।
एक नजर रेसलर्स का करियर संवारने वाली पांच रोमांटिक स्टोरीलाइंस पर।
#1
एजे ली और डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन का पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप उनके हील बनने के बाद आया था।
इसके बाद उन्हें एजे ली के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइंस में रखा गया जिसमें वह खतरनाक ब्वॉयफ्रेंड बने थे और मैच जीतने के लिए ली को आगे लाकर फायदा लेते थे।
इस स्टोरीलाइन की समाप्ति का फायदा ली को मिला क्योंकि इसके बाद उन्हें रिंग में ज़्यादा मौके दिए जाने लगे।
ब्रायन का करियर भी तब से शिखर पर ही है।
#2
स्ट्रेटस के साथ आकर क्रिस्चियन को मिली सफलता
रेसलमेनिया 20 पर ट्रिश स्ट्रेटस ने हील टर्न लेते हुए क्रिस जेरिको के खिलाफ क्रिस्चियन को जीत हासिल करने में मदद की।
स्ट्रेटस ने हील टर्न लिया और क्रिस्चियन के साथ स्टोरीलाइन में आईं जिसके बाद उन्होंने महिला डिवीजन में खूब राज किया।
इस स्टोरीलाइन में आने के बाद क्रिस्चियन ने पहली बार सिंगल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करनी शुरु की थी।
#3
ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन
1999 का ज़्यादातर समय ट्रिपल एच ने मेन इवेंट में रहते हुए बिताया था, लेकिन वह स्टोन कोल्ड और द रॉक के लेवल पर नहीं पहुंच पा रहे थे।
स्टेफनी मैकमैहन के साथ शादी करने और हील टर्न लेने वाले स्टोरीलाइंस ने ट्रिपल एच को अगले लेवल तक पहुंचाने और टॉप सुपरस्टार बनाने में मदद की थी।
ट्रिपल एच और स्टेफनी के बीच गजब की केमेस्ट्री है जिसका फायदा दोनों को मिला है।
#4
लीटा की बदौलत मेन इवेंट में पहुंचे एज
एज लगातार चार सालों तक मेन इवेंट में पहुंचने की कगार पर थे, लेकिन एक भी बार वह मेन इवेंट में पहुंच नहीं सके थे।
एज, मैट हार्डी और लीटा के बीच की रियल लाइफ लव ट्राएंगल ने कंपनी में काफी उथल-पुथल मचाई थी।
इसके बाद लीटा ने हील टर्न लिया और स्क्रीन पर ही एज को डेट करना शुरु कर दिया।
इस स्टोरीलाइन के शरु होते ही एज मेन इवेंट में पहुंचे और यह स्टोरीलाइन काफी ज़्यादा सफल रही।
#5
बेथ फीनिक्स और सैंटीनो मरेल्ला
बेथ फीनिक्स और सैंटीनो के बीच रोमांटिक स्टोरी काफी मजाकिया थी क्योंकि फीनिक्स को सैंटीनो से ज़्यादा मजबूत दिखाया जा रहा था।
जहां फीनिक्स गंभीर विमेंस चैंपियन थीं तो वहीं सैंटीनो मजाकिया हील का रोल निभा रहे थे।
भले ही इस जोड़ी की असामनता ने खूब मजाकिया सैगमेंट्स दिए, लेकिन उन्होंने समरस्लैम में एक बड़ा मुकाबला भी जीता था।