Page Loader
बैन के कारण IPL भी नहीं खेल सकेंगे शाकिब, ये खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

बैन के कारण IPL भी नहीं खेल सकेंगे शाकिब, ये खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

लेखन Neeraj Pandey
Oct 31, 2019
07:40 pm

क्या है खबर?

ICC ने मंगलवार को बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब अल हसन को दो साल के लिए बैन कर दिया। शाकिब से दीपक अग्रवाल नाम के एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क साधने की कोशिश की थी, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी ICC की एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी। इसी कारण ICC ने शाकिब को बैन कर दिया। बैन के बाद शाकिब IPL भी नहीं खेल सकेंगे। एक नजर सनराइजर्स के लिए उनके पांच विकल्पों पर।

#1

मैक्सवेल साबित हो सकते हैं हिट

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 2012 से लेकर 2018 तक लगातार IPL खेला है। पिछले सीजन उन्होंने एशेज़ और विश्व कप की तैयारियों को प्राथमाकिता दी थी और खुद को IPL से दूर रखा था। मैक्सवेल ने 69 IPL मुकाबलों में 161 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 1,397 रन बनाए हैं। IPL में मैक्सवेल दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।

#2

कम दाम में खरीदे जा सकते हैं फेलुकवायो

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो किसी भी टीम के लिए टी-20 में अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। नेशनल टीम के लिए 23 टी-20 मुकाबलों में फेलुकवायो ने अब तक 29 विकेट लिए हैं, लेकिन बल्ले से उन्हें काफी कम मौके मिले हैं। अपनी गेंदबाजी से वह टीम को भरपूर सहयोग दे सकते हैं और निचले क्रम में टीम के लिए उपयोगी पारियां भी खेल सकते हैं।

#3

गजब की फॉर्म में चल रहे अपराजित

तमिलनाडु के ऑलराउंडर बाबा अपराजित को लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद IPL में खेलने का मौका नहीं मिल सका है। अपराजित ने चार साल चेन्नई सुपरकिंग्स और दो साल राइजिंग सुपरजायंट्स पुणे की बेंच पर बिताया है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में वह दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अपराजित हैदराबाद की टीम में शाकिब के परफेक्ट विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निपुण हैं।

#4

इंग्लिश क्रिकेट का अनुभव रखने वाला खिलाड़ी

फ्रांस में जन्में इंग्लिश फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर बेनी हॉवेल के पास इंग्लिश क्रिकेट का काफी अनुभव है। वह अब तक 100 से ज़्यादा टी-20 मुकाबलों में 1,500 से ज़्यादा रन बनाने के अलावा 120 से ज़्यादा विकेट भी ले चुके हैं। हॉवेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दो संस्करणों में भी हिस्सा लिया है और उन्हें टी-20 क्रिकेट का सीजन कैंपेनर माना जाता है। हैदराबाद उन्हें अपने साथ जोड़कर खुद को और मजबूत कर सकती है।

#5

कैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के अनुभवी खिलाड़ी जेसन होल्डर ने 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पहली बार IPL खेला था। 2014 में उन्हें हैदराबाद ने साइन किया, लेकिन पूरे सीजन में वह केवल एक ही मैच खेल सके। आखिरी बार होल्डर 2016 में कोलकाता नाइटराइडर्स के IPL खेलते दिखे थे। होल्डर के पास इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों का अच्छा अनुभव है और वह टीम को बल्ले और गेंद दोनों से मदद दे सकते हैं।