Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज़ में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज़ में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें

Jan 12, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। पिछले साल मार्च में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई थी, तो ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सरीज़ में जीत हासिल की थी। इस बार भारतीय टीम पिछली सीरीज़ में मिली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। आइये जानें कि इस सीरीज़ में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों की नज़रें रहेंगी।

#1

भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा

भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा विश्व के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शुमार हैं, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2,000+ रन बनाने का रिकॉर्ड है। रोहित ने वनडे क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था। 2013 में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी। इस सीरीज़ में 226 रन बनाकर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।

#2

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के नाम वनडे की 114 पारियों में 45.36 की औसत से 4,990 रन हैं। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वॉर्नर आसानी से इस फॉर्मेट में 5,000 रन पूरे कर सकते हैं। भारत के खिलाफ 16 वनडे मैचों में वॉर्नर ने 46.13 की औसत से 692 रन बनाए हैं। वॉर्नर भारत के खिलाफ आगामी सीरीज़ में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें वॉर्नर के प्रदर्शन पर रहेंगी।

#3

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत

भारतीय टीम में एमएस धोनी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज़ में अपने आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे। वनडे क्रिकेट के 15 मैचों में पंत के नाम 26.62 की औसत से 346 रन हैं। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में अपने इन आंकड़ो को ज़रूर सुधारना चाहेंगे। इस सीरीज़ में भी पंत फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें पंत पर ही रहेंगी।

#4

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों की नज़रें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर ही रहेंगी। इस सीरीज़ में एक बार फिर प्रशंसकों को कोहली और स्मिथ की तुलना करने का मौका मिलेगा। स्मिथ भी भारत में अपना जलवा ज़रूर दिखाना चाहेंगे। स्मिथ के नाम वनडे क्रिकेट के 118 मैचों में 41.41 की औसत से 3,810 रन हैं। इस सीरीज़ में स्मिथ 4,000 वनडे रन भी पूरे कर सकते हैं।

#5

भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली

भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के छठे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। इसके साथ ही कोहली के पास घर में खेलते हुए वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने का भी मौका है। शानदार फ़ॉर्म में चल रहे कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज़ में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐसे में एक बार फिर सभी की नज़रें कोहली पर रहेंगी।