Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

लेखन Neeraj Pandey
Dec 21, 2020
02:39 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया का जोश सातवें आसमान पर है। विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बिना दूसरा टेस्ट खेलने जा रही भारतीय टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिन पर सबकी निगाहें रहेंगी।

#1

हेजलवुड एक बार फिर होंगे भारत के लिए खतरा

जोश हेजलवुड ने डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में पांच ओवर्स में केवल आठ रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए थे। गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले हेजलवुड ने गुड लेंथ से गेंद को मूव कराया था और भारतीय बल्लेबाजों का बाहरी किनारा हासिल किया था। मेलबर्न में एक बार फिर वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। लंबे कद के कारण उन्हें अतिरिक्त बाउंस भी मिलता है।

#2

पुजारा होंगे भारत के सबसे अहम बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा ने डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में दृढ़ता दिखाई थी, लेकिन दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पुजारा भारत के लिए सबसे अहम बल्लेबाज होंगे। धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले पुजारा के पास विपक्षी गेंदबाजों को थकाने की कला है। यदि पुजारा ने अपना पांव क्रीज पर जमा लिया तो भारत मजबूत स्थिति में होगा।

#3

स्मिथ दिखाना चाहेंगे बल्ले की धार

स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 80 के करीब का है, लेकिन डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में वह एक ही रन बना सके थे। उन्होंने वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर भारत को काफी ज्यादा परेशान किया था। डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम बल्लेबाज हैं और दूसरे टेस्ट में वह अपने बल्ले की धार जरूर दिखाना चाहेंगे।

#4

बुमराह कराना चाहेंगे भारत की वापसी

पहले टेस्ट में दो विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भारत काफी ज्यादा निर्भर करेगी। मोहम्मद शमी के बाहर हो जाने के बाद अब बुमराह टीम के सबसे अहम गेंदबाज हो गए हैं। पिछली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जिताने में बुमराह का योगदान सबस अहम रहा था। इस बार भारत की वापसी कराने के लिए भी बुमराह को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

#5

एक बार फिर भारत को परेशान करना चाहेंगे कमिंस

पहले टेस्ट में सात विकेट लेने वाले पैट कमिंस ने दूसरी पारी में भारतीय पारी को बिखेरने की शुरुआत की थी। कमिंस भारत के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 24.13 की औसत के साथ 29 विकेट ले चुके हैं। पहले टेस्ट में वह जिस लय में दिखे थे उसे देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि दूसरे टेस्ट में भी वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे।