भारत बनाम इंग्लैंड: डे-नाइट टेस्ट में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (24 फरवरी) से अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है। यह भारत में होने वाला केवल दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय टीम के लिए यह कुल तीसरा डे-नाइट टेस्ट होगा।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं और तीसरा टेस्ट दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है। एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिन पर डे-नाइट टेस्ट के दौरान रहेंगी सबकी निगाहें।
विराट कोहली
कोहली से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट के दौरान ही लगाया था। लंबे समय से उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
दो डे-नाइट टेस्ट खेल चुके कोहली से भारत को बड़ी उम्मीदें रहेंगी। यदि कोहली का बल्ला चलता है तो फिर भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट आसान बन जाएगा। हालांकि, उन्हें स्विंग होती गेंदों की कड़ी चुनौती मिलेगी।
जेम्स एंडरसन
एंडरसन दिखा सकते हैं अपना जलवा
दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब तक खेले तीन डे-नाइट टेस्ट की पांच पारियों में 14 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक ही मैच में आठ विकेट लिए थे जिसमें पारी में पांच विकेट लेना भी शामिल था।
पहले टेस्ट में एंडरसन ने शानदार रिवर्स स्विंग का नमूना पेश किया था। दूसरे टेस्ट में उन्हें आरान दिया गया था, लेकिन डे-नाइट टेस्ट के लिए उनकी वापसी निश्चित है।
रोहित शर्मा
रोहित से फिर रहेंगी उम्मीदें
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट तो खेला था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में वह नहीं खेल सके थे। दूसरे टेस्ट में रोहित ने 161 रनों की शानदार पारी खेली थी।
पहले टेस्ट में फेल रहने के बाद रोहित ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की थी और उनसे एक बार फिर उम्मीद रहेंगी। रोहित शुरुआत में तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीम को दबाव में लाते हैं।
जो रूट
दूसरे टेस्ट को भुलाना चाहेंगे रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अब तक खेले तीन डे-नाइट टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगाकर अपनी फॉर्म दिखाई थी।
हालांकि, दूसरे टेस्ट में वह सफल नहीं रहे और बड़ा स्कोर नहीं बना सके। भारत के खिलाफ होने जा रहा यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए काफी अहम है।
रविचंद्रन अश्विन
400 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब हैं अश्विन
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अश्विन ने मैच में 119 रन बनाने के अलावा आठ विकेट भी चटकाए थे।
अश्विन 400 टेस्ट विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं और वह डे-नाइट टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके इतिहास बनाने के लिए बेकरार होंगे। अश्विन एक बार फिर भारत के लिए सबसे अहम गेंदबाज होंगे।