भारत बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज़ में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
भारत और श्रीलंका के बीच इसी महीने तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ का आगाज़ 05 जनवरी को पहले टी-20 के साथ होगा। टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई हैं। इस सीरीज़ का दूसरा टी-20 07 जनवरी को इंदौर और तीसरा टी-20 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। आइये जानें कि इस सीरीज़ में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
चोट के बाद वापसी करने वाले शिखर धवन
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए 'हिटमैन' रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित की जगह सीनियर बल्लेबाज़ शिधर धवन की भारतीय टीम में वापसी हुई है। धवन और केएल राहुल इस सीरीज़ में पारी की शुरुआत करेंगे। धवन के लिए पिछला साल काफी खराब रहा था। ऐसे में इस सीरीज़ में वह अपने आप को साबित करना चाहेंगे। इस सीरीज़ में भारतीय टीम प्रबंधन सहित प्रशंसकों की नज़रें धवन के प्रदर्शन पर रहेंगी।
16 महीने बाद टीम में वापसी करने वाले एंजलो मैथ्यूज़
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम में पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज़ की वापसी हुई है। मैथ्यूज़ ने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच अगस्त, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। श्रीलंका के लिए 72 टी-20 मैचों में 1,055 रन और 37 विकेट लेने वाले मैथ्यूज़ इस सीरीज़ से इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें मैथ्यूज़ के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।
युवा भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले शिवम दुबे गेंदबाज़ी में बुरी तरह से फेल रहे थे। हालांकि, शिवम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ से पहले बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में तीन विकेट लिए थे। अब तक छह टी-20 मैचों में 64 रन और तीन विकेट अपने नाम करने वाले शिवम श्रीलंका के खिलाफ इन आंकड़ो को सुधारना चाहेंगे। एक बार फिर सभी की नज़रें शिवम के प्रदर्शन पर रहेंगी।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा इस फॉर्मेट में श्रीलंका के कप्तान हैं। मलिंगा अपनी कप्तानी में श्रीलंका को 2020 टी-20 विश्व कप जिताना चाहते हैं। इस फॉर्मेट के सिर्फ 79 मैचों में 106 विकेट लेने वाले मलिंगा भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। टी-20 इंटरनेशनल में मलिंगा ने लगभग हर 16वीं गेंद पर विकेट लिया है। भारत के खिलाफ मलिंगा अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की भरपूर कोशिश करेंगे।
युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज़ में 20वां ओवर मेडन फेंकने वाले तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। अपने पहले वनडे में दो सफलता हासिल करने वाले सैनी को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में दीपक चहर की जगह टीम में शामिल किया गया है। सैनी इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी जगह पुख्ता करना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें सैनी के प्रदर्शन पर रहेंगी।