Page Loader
IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के इन 5 खिलाड़ियों पर इस सीजन रहेंगी सबकी निगाहें

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के इन 5 खिलाड़ियों पर इस सीजन रहेंगी सबकी निगाहें

लेखन Neeraj Pandey
Mar 25, 2019
12:47 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां संस्करण शुरु हो चुका है। टूर्नामेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और पहले मुकाबले से ही रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। IPL के पहले सीजन में ही चैंपियन बनने वाली राजस्थान रॉयल्स आज अपना पहला मुकबला खेलेगी। एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जो इस सीजन राजस्थान को दूसरी बार IPL खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

अजिंक्या रहाणे

खुद को साबित करना चाहेंगे रहाणे

अजिंक्या रहाणे टीम के कप्तान हैं और साथ ही वह टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत भी करेंगे। ओपनर के तौर पर रहाणे के ऊपर टीम को सही शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। भले ही भारतीय टीम के सिलेक्टर्स फिलहाल रहाणे को टीम में लाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन रहाणे अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन करके वह भारतीय टीम के नंबर-4 स्पॉट के लिए दावा भी ठोक सकते हैं।

स्टीव स्मिथ

विवादों से निकलकर नई शुरुआत करना चाहेंगे स्मिथ

स्टीव स्मिथ का राजस्थान की टीम में वापस आना इस साल के IPL की सबसे चर्चित बात रही है। बॉल टेपरिंग विवाद में 12 महीनों का बैन झेलने के बाद स्मिथ उस विवाद को पीछे छोड़कर अपने करियर की नई शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। इस सीजन टीम की कप्तानी भी नहीं कर रहे स्मिथ खुलकर चार नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाने की कोशिश भी करेंगे।

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स को साबित करनी होगी अपनी उपयोगिता

वर्तमान समय में यदि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विशुद्ध आलराउंडर की बात की जाए तो बेन स्टोक्स का नाम उसमें सबसे ऊपर आता है। भले ही स्टोक्स ने IPL 2018 के बाद से ज़्यादा टी-20 मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन वनडे मैचों में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन स्टोक्स अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे और उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह टूर्नामेंट पर राज कर सकते हैं।

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के लिए दावा ठोकना चाहेंगे आर्चर

जोफ्रा आर्चर जब पहली बार IPL खेलने आए थे तब उनका नाम बेहद कम लोगों को ही पता था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को टी-20 का बड़ा स्टार बना लिया है। उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बढ़िया प्रदर्शन करने की क्षमता है। हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में आर्चर ने शानदार प्रदर्शन किया था। IPL में अच्छा प्रदर्शन करके आर्चर वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

जोस बटलर

क्या एक बार फिर दिखेगा बटलर का जादू?

जोस बटलर वर्तमान समय में सबसे विध्वंसक विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछलेे सीजन के IPL के बाद से बटलर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल में बटलर ने इंग्लैंड के लिए पांच टी-20 मुकाबलों में 191 रन बनाए हैं जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 का था। बटलर शानदार फॉर्म में हैं और वह एक बार फिर पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।