Page Loader
टी-20 विश्व कप: ICC के मुताबिक ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं टूर्नामेंट में धमाल
वार्नर ने पिछले साल किया था बढ़िया प्रदर्शन (तस्वीर: www.icc-cricket.com)

टी-20 विश्व कप: ICC के मुताबिक ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं टूर्नामेंट में धमाल

लेखन Neeraj Pandey
Oct 01, 2022
06:27 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 की शुरुआत होने में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो जाएगी और सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से होने हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार होंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

#1

खतरनाक साबित हो सकते हैं वार्नर

पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में डेविड वार्नर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस बार का टूर्नामेंट उनके घर में होने वाला है और ऐसे में वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे। वार्नर ने लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट के साथ 289 रन बनाए थे। यदि ऑस्ट्रेलिया को अपना टाइटल डिफेंड करना है तो फिर उन्हें वार्नर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

#2

हसरंगा ने लगातार किया है कमाल

वानिंदु हसरंगा ने लगातार साबित किया है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। पिछले साल के विश्व कप में उन्होंने सबसे अधिक 16 विकेट हासिल किए थे। हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में भी वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। हसरंगा की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब तो अपने नाम कर लिया है, लेकिन अब देखना होगा कि वह विश्व कप में अपनी टीम को कितनी सफलता दिला पाएंगे।

#3

बटलर हैं इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक

पिछले एक साल में यदि टी-20 बल्लेबाजों की बात करें तो जोस बटलर से अच्छा प्रदर्शन शायद ही किसी ने किया होगा। पिछले साल के विश्व कप में बटलर शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तो उन्होंने चार शतक लगाए थे। फिलहाल बटलर चोटिल हैं और फिट होकर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद में हैं।

#4

सूर्यकुमार की फॉर्म है जबरदस्त

सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय से लगातार ऐसा प्रदर्शन किया है कि वह भारतीय टीम का अटूट हिस्सा बन गए हैं। सूर्या ने पिछला विश्व कप भी खेला था, लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, वर्तमान समय में वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। भारत को उम्मीद रहेगी कि सूर्या अपनी फॉर्म बरकरार रखें और भारत को खिताब के करीब ले जाएं।

#5

रिजवान होंगे पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लगातार निरंतरता की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं। उन्होंने 2021 की शुरुआत से लेकर अब तक लगातार निरंतरता के साथ रन बनाए हैं। पिछले विश्व कप में वह तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रिजवान ने लगातार इतने रन बना दिए हैं कि वह पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद बन गए हैं। रिजवान का इस तरह खेलना कप्तान बाबर आजम की जिम्मेदारी कम करता है।