IPL 2020: इन पांच विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है। इस बार यह लीग 29 मार्च से 24 मई के बीच खेली जाएगी। IPL 2020 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि IPL 2020 में किन पांच विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे गए युवा हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन
IPL 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए इस लीग में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन को IPL 2020 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। भले ही पिछले सीज़न में सैम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन इसके बावजूद IPL 2020 में सभी की नज़रें सैम के प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2020 की नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा है। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ नीशम राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ भी हैं। नीशम को इस फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी भी कहा जाता है। नीशम के नाम टी-20 क्रिकेट के 120 मैचों में 137.89 के स्ट्राइक रेट से 1,754 रन और 113 विकेट हैं। नीशम IPL 2014 में दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदे गए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस
IPL 2019 में RCB का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। स्टोइनिस को दिल्ली ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। वर्तमान में स्टोइनिस शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में संपन्न हुई बिग बैश लीग में स्टोइनिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। IPL में स्टोइनिस के नाम 473 रन और 15 विकेट हैं। इस सीज़न सभी की नज़रें स्टोइनिस के प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर मिचले मार्श को IPL 2020 की नीलामी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। मार्श को भी टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है। IPL के 20 मैचों में मार्श के नाम 225 रन और 20 विकेट हैं। IPL 2020 में मार्श इन आंकड़ो को सुधारना चाहेंगे। वहीं टी-20 क्रिकेट के 91 मैचों में मार्श के नाम 30.36 की औसत से 1,913 रन और 49 विकेट हैं।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए टॉम कर्रन
इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम कर्रन IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे। सैम कर्रन के भाई टॉम कर्रन को राजस्थान ने IPL 2020 की नीलामी में एक करोड़ रुपये में खरीदा है। इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहे जाने वाले टॉम ने हाल ही में बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। BBL के इस सीज़न में टॉम ने 133 रन और 22 विकेट अपने नाम किए थे।