सबसे ज़्यादा उम्र तक फुटबॉल खेलने वाले पांच खिलाड़ी
फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे लोग काफी प्यार के साथ देखते हैं और इसे खेलने वाले खिलाड़ी भी इस खेल को छोड़ना नहीं चाहते हैं। फिजिकल गेम होने के कारण एक ऐसा पड़ाव आता है जब खिलाड़ी का शरीर उसका साथ नहीं देता है और उन्हें खेल से दूरी बनानी ही पड़ती है। कुछ ऐसे फुटबॉलर्स रहे हैं जिन्होंने काफी ज़्यादा उम्र तक फुटबॉल खेला है। एक नजर सबसे ज़्यादा उम्र में फुटबॉल को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों पर।
लगभग 33 सालों तक फुटबॉल खेलने वाला खिलाड़ी
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी स्टैनली मैथ्यूज को इंग्लैंड के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। 2017 में जापानी खिलाड़ी काजूयोसी मियूरा द्वारा उनका रिकॉर्ड तोड़े जाने से पहले मैथ्यूज सबसे ज़्यादा उम्र तक फुटबॉल खेलने और गोल दागने वाले खिलाड़ी थे। स्टैनली ने 50 साल की उम्र तक प्रतियोगी फुटबॉल में हिस्सा लिया था। 1932 में फुटबॉलिंग करियर शुरु करने वाले स्टैनली ने 1965 में अपना आखिरी मुकाबला खेला।
सबसे उम्रदराज इटैलियन खिलाड़ी
एंड्रिया पिएरोबोन सबसे ज़्यादा उम्र तक फुटबॉल खेलने वाले इटैलियन खिलाड़ी हैं। लगभग 30 साल तक गोलकीपर के रूप में फुटबॉल खेलने वाले एंड्रिया ने उसी क्लब के साथ अपना करियर समाप्त किया जिसने उन्हें सबसे पहली बार साइन किया था। 1987 में फुटबॉलिंग करियर शुरु करने वाले एंड्रिया ने अपना आखिरी प्रतियोगी मुकाबला 2015 में खेला था। उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें ग्रैंडपा निकनेम दिया था।
लंबे समय तक खेलने वाला यूगोस्लावियन खिलाड़ी
यूगोस्लाविया में जन्में अलेक्जेंडर डूरिच को शानदार स्ट्राइकर और सिंगापुर में कई क्लबों के लिए खेलने के लिए जाना जाता है। 44 साल की उम्र में फुटबॉल को अलविदा कहने वाले डूरिच सबसे ज़्यादा उम्र में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। 1992 में फुटबॉलिंग करियर शुरु करने वाले डूरिच ने 2014 में फुटबॉल को अलविदा कहा था। उनका प्लेइंग करियर लगभग 22 साल चला था।
सेरी-ए और चैंपियन्स लीग में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
लगभग 25 साल तक फुटबॉल खेलने वाले मार्को बलोट्टा दूसरे सबसे ज़्यादाा उम्र तक फुटबॉल खेलने वाले इटैलियन खिलाड़ी हैं। वह सेरी-ए और चैंपियन्स लीग में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। बलोट्टा ने ज़्यादातर फुटबॉल लाजियो के साथ खेला और उन्होंने सेरी-ए में क्लब के लिए 38 मुकाबले खेले। 1982 में फुटबॉल खेलना शुरु करने वाले बलोट्टा ने 2008 में अपना आखिरी प्रतियोगी मुकाबला खेला।
प्रीमियर लीग में खेलने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
जॉन बुरिज इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा उम्र तक फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके नाम इंग्लिश फुटबॉल लीग में 15 क्लबों के लिए खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अपने पूरे करियर में उन्होंने इंग्लिश और स्कॉटिश लीग्स में कुल मिलाकर 771 प्रतियोगी मुकाबले खेले हैं। 1994 में मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने के साथ ही वह 43 साल की उम्र में प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।